LOADING...
रणवीर सिंह की 'सर्कस' की एडवांस बुकिंग धीमी, देशभर में बिके मात्र 28,000 टिकट
रणवीर सिंह की 'सर्कस' की एडवांस बुकिंग धीमी (तस्वीर- इंस्टाग्राम/@ranveersingh)

रणवीर सिंह की 'सर्कस' की एडवांस बुकिंग धीमी, देशभर में बिके मात्र 28,000 टिकट

Dec 22, 2022
11:52 am

क्या है खबर?

रणवीर सिंह की कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। रोहित शेट्टी के निर्देशन की इस फिल्म से समीक्षकों को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू हुई। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग बेहद धीमी रही है। बुधवार की रात तक इस कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म के देशभर में लगभग 28,000 टिकट बिके हैं। देखा जाए तो एडवांस बुकिंग उम्मीदों के उलट है।

संभावित कलेक्शन

ओपनिंग डे को 12-15 करोड़ रुपये बटोर सकती है फिल्म

रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन प्रमुश नेशनल चेन्स PVR, आईनॉक्स और सिनेपोलिस ने फिल्म के करीब 14,000 टिकट बेचे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म रिलीज के पहले दिन 12-15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, टीकू तलसानिया, बृजेंद्र काला और वरुण शर्मा जैसे कलाकार दिखेंगे। रणवीर इस फिल्म में पहली बार डबल रोल में दिखने वाले हैं।