
गायक अदनान सामी से तलाक पर छलका पूर्व पत्नी जेबा का दर्द, बोलीं- बिगड़ी दिमागी हालत
क्या है खबर?
पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार एक समय बहुत चर्चित थीं, लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्होंने खुद को चकाचौंध की दुनिया से दूर कर लिया।
गायक और संगीतकार अदनान सामी से उनकी शादी के साथ-साथ तलाक भी खूब चर्चा में रहा। तलाक के 27 सालों बाद अब जाकर जेबा ने इस पर चुप्पी तोड़ी और अपना दर्द बयां किया।
उन्होंने बताया कि तलाक के बाद अपने बेटे की कस्टडी के लिए उन्होंने कितनी लंबी लड़ाई लड़ी।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं जेबा।
खुलासा
अदनान से शादी के बाद जेबा ने बनाई अभिनय से दूरी
जेबा ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा, "जब मेरी अदनान से शादी हुई तो मैं कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रही थी। उस समय मुझे अपना एक्टिंग करियर जारी रखने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। मुझे वैसे भी प्रोडक्शन और लेखन में दिलचस्पी थी। फिर मेरा बेटा हुआ तो मैंने खुद को पूरी तरह से शादी और बच्चे में लगा लिया।"
उन्होंने कहा, "मैं इस रिश्ते में अपना पूरा समय दे रही थी, बावजूद इसके यह चल नहीं सका।"
दिल का हाल
"तलाक के बाद मेरा दिमागी हालत बिगड़ गई"
जेबा बोलीं, "तलाक के बाद बेटे अजान की कस्टडी लेने की 18 साल की लड़ाई बड़ी मुश्किल रही। इस दौरान मेरी मानसिक सेहत खराब हो गई। यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय था। लगातार कोर्ट के चक्कर काटते हुए मेरी दिमागी हालत बिगड़ गई थी। मैं कहीं रहती थी और मेरा दिमाग कहीं रहता था।"
उन्होंने कहा, "इस बात की खुशी है कि मुझे मेरे बेटे अजान का साथ वापस मिल गया। हालांकि, आजमाइश किसकी जिंदगी में नहीं होती?"
रिश्ता
मैंने अपना रिश्ता बचाने की हरसंभव कोशिश की- जेबा
जेबा ने बातचीत में आगे कहा, "कोई भी महिला कभी भी शादी इसलिए नहीं तोड़ती, क्योंकि वह इसे तोड़ना चाहती है। वह ऐसा तब करती है, जब वह उस बिंदु पर पहुंच जाती है, जहां से आगे नहीं बढ़ सकते। ऐसा कभी नहीं था कि मैं तलाक लेकर खुद को आधुनिक या सशक्त महिला दिखाना चाहती थी।"
उन्होंने कहा, "मैंने अपने धैर्य और सहनशक्ति की परीक्षा ली। रिश्ता बचाने के लिए वो सब कुछ किया, जो मैं कर सकती थी।"
शादी
अदनान और जेबा ने 1993 में की थी शादी
अदनान और जेबा ने 1993 में शादी की और 1996 में उनका तलाक हुआ। अदनान से पहले जेबा की 2 शादियां टूट चुकी थीं। उन्होंने पहली शादी सलमान जिलानी से तो दूसरी शादी जावेद जाफरी से की थी।
दूसरी तरफ अदनान ने जेबा से तलाक लेने के बाद सबा गलादारी से शादी की थी, लेकिन उनकी ये शादी भी सफल नहीं रही। उन्होंने 2010 में रोया सामी खान से तीसरी शादी की, जिनके साथ वह खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पाकिस्तानी टीवी शो 'अनारकली' (1988) से अभिनय शुरू करने के बाद जेबा को BBC का एक शो मिला था। उसी दौरान उन्हें रणधीर कपूर के निर्देशन में बन रही बॉलीवुड फिल्म 'हिना' का प्रस्ताव मिला और इस फिल्म से जेबा भारत में मशहूर हो गईं।