राजामौली को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी बधाई, अदनान सामी ने क्यों जताई आपत्ति?
बुधवार को RRR के गाने 'नाटू-नाटू' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला तो देशभर में खुशी की लहर छा गई। हर कोई सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि की चर्चा कर रहा है और RRR की टीम और संगीतकार एमएम कीरावानी को बधाई दे रहा है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाइएस जगनमोहन रेड्डी ने भी टीम को ट्वीट करके बधाई दी। हालांकि मुख्यमंत्री के ट्वीट पर गायक अदनान सामी ने आपत्ति जताई। अदनान की टिप्पणी पर लोग उन्हें ही ट्रोल करने लगे।
मुख्यमंत्री ने कहा- तेलुगु ध्वज ऊंचा लहरा रहा है
बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कीरावानी और राजामौली समेत पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'तेलुगु ध्वज ऊंचा लहरा रहा है। पूरे आंध्र प्रदेश की ओर से मैं एमएम कीरावानी, एसएस राजामौली, राम चरण और पूरी टीम को बधाई देता हूं। हमें आपपर गर्व है।" इस ट्वीट पर कीरावानी, राजामौली और जूनियर एनटीआर ने रिप्लाई कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। हालांकि, अदनान सामी ने इस ट्वीट पर आपत्ति जताई।
इस बात पर भड़के अदनान
अदनान ने मुख्यमंत्री का ट्वीट रीट्वट करते हुए लिखा, 'तेलुगु ध्वज? आपका मतलब है भारतीय ध्वज? हम पहले भारतीय हैं तो कृपया खुद को बाकी देश से अलग करना बंद कीजिए। खासकर, अंतरराष्ट्रीय पटल पर हम एक देश हैं। यह अलगाववादी विचार सही नहीं है जैसा कि हमने 1947 में देखा था। धन्यवाद, जय हिंद।' सोशल मीडिया यूजर्स अदनान पर ही सवाल खड़े कर दिए। लोगों ने उनसे कहा कि हर चीज को राजनीतिक बनाना सही नहीं है।
मुख्यमंत्री पर भड़के अदनान
Telugu flag? You mean INDIAN flag right? We are Indians first so kindly stop separating yourself from the rest of the country…Especially internationally, we are one country!
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 11, 2023
This ‘separatist’ attitude is highly unhealthy as we saw in 1947!!!
Thank you…Jai HIND!🇮🇳 https://t.co/rE7Ilmcdzb
RRR ने रचा इतिहास, देशभर में छाईं खुशियां
'नाटू-नाटू' गोल्डन ग्लोब जीतने वाला पहला एशियाई गाना बन गया है। पुरस्कार समारोह में शिरकत करने के लिए राजामौली, कीरावानी, राम चरण और जूनियर NTR खुद कैलिफॉर्निया पहुंचे हुए थे। पुरस्कार के लिए जब उनके नाम की घोषणा हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा और वे अपनी जगह से उठकर तालियां बजाने लगे। इस जीत पर प्रधानमंत्री समेत देश की जानीमानी हस्तियों और आम प्रशंसकों ने RRR की टीम को बधाई दी।
न्यूजबाइट्स प्लस
'नाटू-नाटू' ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुका है। इसके अलावा फिल्म ने BAFTA की लॉन्गलिस्ट में भी अपनी जगह बनाई है। फिल्म को क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में भी पांच श्रेणियों में नामांकन मिला है। प्रशंसकों की नजरें अब इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों पर हैं।
'नाटू-नाटू' को मिला गोल्डन ग्लोब
And the GOLDEN GLOBE AWARD FOR BEST ORIGINAL SONG Goes to #NaatuNaatu #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #RRRMovie
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
pic.twitter.com/CGnzbRfEPk
इन गानों के लिए मशहूर हैं अदनान
अदनान 'लिफ्ट करा दे', 'तेरा चेहरा' और 'भीगी भागी रातों' में जैसे गानों से लोकप्रिय हुए थे। इसके बाद उन्होंने 'सुन जरा', 'साथिया', 'तेरी बाहों में', 'भरदे झोली' जैसे कई लोकप्रिय हिंदी गाने गाए हैं। उनके कॉनसर्ट्स का दुनियाभर के प्रशंसकों को इंतजार रहता है। अदनान मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं। 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिली थी। 2020 में कला के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।