अदिवी शेष की तेलुगु फिल्म 'हिट 2' 30 दिसंबर को हिंदी में होगी रिलीज
क्या है खबर?
साउथ अभिनेता अदिवी शेष की तेलुगु फिल्म 'हिट 2' 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी।
तेलुगु फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद मेकर्स ने इसे हिंदी में डब करके रिलीज करने का फैसला लिया है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म का हिंदी वर्जन 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने वाला है। हालांकि, अभी इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
जाने-माने फिल्ममेकर शैलेष कोलानू ने इसका निर्देशन किया है।
ऑरिजनल फिल्म
'हिट: द फर्स्ट केस' का सीक्वल है यह फिल्म
'हिट 2' में पुलिस वाले की भूमिका में अदिवी को खूब वाहवाही मिली। जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, तो लोगों ने इसे हिंदी में डब करने की मांग की थी।
'हिट 2' 2020 में आई फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' का सीक्वल है। इस फिल्म के निर्देशक भी शैलेष ही थे।
इसी नाम से फिल्म की हिंदी रीमेक भी बन चुकी है, जिसमें राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म इसी साल जुलाई में दर्शकों के बीच आई थी।