अदिवी शेष की 'गुडाचारी 2' 100 करोड़ के बजट में बनेगी, विदेशों में हो रही शूटिंग
पिछले लंबे वक्त से अदिवी शेष अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म 'गुडाचारी 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म साल 2018 में आई स्पाई थ्रिलर फिल्म 'गुडाचारी' का सीक्वल है। इस फिल्म में अदिवी की जोड़ी पहली बार मधु शालिनी के साथ बनी है। दिग्गज अभिनेता इमरान हाशमी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। 'गुडाचारी 2' को भव्य बनाने के लिए निर्माता पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं।
6 देशों में होगी फिल्म की शूटिंग
'गुडाचारी 2' को 100 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है, जो पहले भाग के बजट के मुताबिक बहुत अधिक है। फिल्म का पहला भाग 6 करोड़ रुपये की लागत में बना था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। 'गुडाचारी 2' की शूटिंग चालू है और निर्माता इस फिल्म को अधिक भव्य बनाने के लिए स्विट्जरलैंड, पोलैंड, इटली और कुछ अन्य यूरोपीय देशों में शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
'गुडाचारी 2' के निर्देशन की कमान विनय कुमार सिरिगिनीडी ने संभाली है। टीजी विश्व प्रसाद, विवेक कुचिबोटला और अभिषेक अग्रवाल इसके निर्माता हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। यह फिल्म तेलुगु के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। बता दें कि इसका प्रीक्वल 'गुडाचारी' सिर्फ तेलुगू में रिलीज हुआ था और बाद में निर्माताओं ने 'इंटेलिजेंट खिलाड़ी' के रूप में इसे हिंदी में डब किया था।