
राज और डीके के साथ काम करेंगे आदित्य रॉय कपूर, सामने आई ये जानकारी
क्या है खबर?
आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी से लेकर फिल्मों तक को लेकर खबरों में छाए हुए हैं।
आदित्य इस समय वह बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' के लिए चर्चा में हैं। अभिनेता के प्रशंसक उन्हें इस फिल्म में अभिनय का तड़का लगाते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
इस बीच अब खबर आ रही है कि आदित्य मशहूर निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके के प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं।
जुड़ाव
राज एंड डीके संग काम करेंगे आदित्य
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आदित्य ने एक्शन निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके के साथ एक प्रोजेक्ट साइन किया है।
अगर यह खबर सच हुई तो यह पहली बार होगा जब आदित्य और निर्देशक जोड़ी किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करेंगे। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
सूत्र के अनुसार, "आदित्य ने राज एंड डीके के साथ एक प्रोजेक्ट साइन किया है और इसकी तैयारी चल रही है।"
किरदार
क्या होगा आदित्य का किरदार?
सूत्र ने आगे बताया कि आदित्य द्वारा साइन किए गए इस प्रोजेक्ट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी तय नहीं की गई है।
हालांकि, बताया जा रहा है कि अभिनेता इसमें एक खिलाड़ी के रूप में दिखाई देंगे। अभी इस आगामी प्रोजेक्ट का नाम तय नहीं किया गया है।
सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि अभिनेता फिलहाल इसके लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
यह फिल्म होगी या वेब सीरीज, ये सामने नहीं आया है।
शूटिंग
कब शुरू होगा प्रोजेक्ट पर काम?
सूत्र ने बताया, "राज एंड डीके इस समय वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ 'सिटाडेल: हनी बनी' के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग भी अभी शुरू हुई है। इसे खत्म करने के बाद वे आदित्य के साथ इस नए प्रोजेक्ट पर सक्रिय रूप से काम शुरू करेंगे।"
आदित्य और राज एंड डीके का यह प्रोजेक्ट बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगा या यह एक वेब सीरीज होगी, यह अभी तक तय नहीं हुआ है।
जानकारी
इन कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं राज एंड डीके
राज एंड डीके ने निर्देशन की दुनिया में अपनी एक खास जगह बनाई है। ये निर्देशक जोड़ी इससे पहले अभिनेता मनोज बाजपेयी (द फैमिली मैन), सिद्धार्थ मल्होत्रा (ए जेंटलमैन), शाहिद कपूर (फर्जी), राजकुमार राव (गन्स एंड गुलाब्स) के साथ काम कर चुकी है।
फिल्में
इस फिल्म में नजर आएंगे आदित्य
आदित्य की आगामी फिल्मों की बात करें तो अभिनेता 'बर्फी' और 'लाइफ इन अ मेट्रो' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुराग की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में नजर आएंगे।
इस फिल्म में आदित्य के अलावा सारा अली खान, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, अनुपम खेर, अली फजल जैसे सितारे शामिल हैं।
बात दें, इस फिल्म की रिलीज डेट बहुत बार बदल चुकी हैं। यह फिल्म इस साल 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।