
आदित्य रॉय कपूर ने शुरू की 'मेट्रो इन दिनों' की शूटिंग, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री सारा अली खान के साथ बनी है।
अनुपम खेर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
जहां कुछ दिनों पहले सारा और अनुपम ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, वहीं अब खबर है कि आदित्य ने एक भावनात्मक सीक्वेंस के साथ 'मेट्रो इन दिनों' की शूटिंग शुरू कर दी है।
यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी।
मेट्रो इन दिनों
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'मेट्रो इन दिनों' का निर्देशन अनुराग बसु द्वारा किया जा रहा है। इसमें नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, अनुराग, कृष्ण कुमार और तानी बसु मिलकर कर रहे हैं।
'मेट्रो इन दिनों' में आज के समय के खट्टे-मीठे रिश्तों की 4 अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेंगी।
वहीं आदित्य इसके अलावा 'द नाइट मैनेजर 2' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।