मैंने साल का सबसे हिट गाना गाया था, लेकिन मुझे रिप्लेस कर दिया गया- आदित्य नारायण
क्या है खबर?
मशहूर सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं।
हाल ही में आदित्य ने कोरोना वायरस को तीसरी बार मात दी थी तो अब उन्होंने खुद को एक गाने से ऐन वक्त पर बाहर निकाले जाने का दावा किया है।
'ततड़ ततड़' और 'जी हुजूर' जैसे गानों से दिल जीतने वाले आदित्य का कहना है कि उन्होंने साल के सबसे बड़े हिट गाने को आवाज दी थी, लेकिन एक बड़े गायक ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।
बयान
मेकर्स ने आखिरी वक्त में बदल दिया गायक
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान आदित्य ने कहा, "मैंने इस साल एक बहुत बड़ा गाना गाया था, लेकिन अंतिम समय में मेरे वर्जन को बदल दिया गया। इस वजह से मैं बहुत परेशान हुआ था। शायद मैं भविष्य में इसके बारे में और बात करूंगा।"
उन्होंने कहा, "आखिरी समय में संगीतकारों ने नहीं, मेकर्स ने दूसरे गायक के गाने को पसंद किया। उन्होंने मुझे एक बेहतरीन गायक से बदल दिया इसलिए यह वास्तव में इतना बुरा अनुभव नहीं है।"
बयान
संगीतकार के मुझे बुलाने पर खुशी होती है- आदित्य
आदित्य ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहा था, लेकिन यह जीवन का एक हिस्सा है। मुझे बस इस बात की खुशी है कि अभी भी संगीतकार मुझे गाने के लिए बुला रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं जिस भी गाने से जुड़ता हूं उसको लेकर बहुत ध्यान रखता हूं। पिछले साल रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा में मेरा गाना 'जी हुजूर' काफी पसंद किया गया था।"
बयान
पिता के समय में भी ऐसा ही होता था- आदित्य
आदित्य से जब कहा गया कि पहले भी कई गायक इस बात पर दुख जता चुके हैं कि उन्हें आखिरी वक्त में बिना बताए बदल दिया गया।
इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है जो यह सुनिश्चित करता है कि किसका वर्जन रिलीज होगा। मेरे पिता उदित नारायण ने अपने समय में ऐसा सब देखा है।"
उन्होंने कहा, "बॉलीवुड में फैसला लेने वाला कोई एक नहीं होता, यहां निर्माता, अभिनेता, हर कोई शामिल होता है।"
विस्तार
गाना रिलीज होने के बाद लगता है बुरा- आदित्य
आदित्य से सवाल किया गया कि क्या जिस गायक ने उन्हें रिप्लेस किया, उससे उनके संबंध खराब हो जाते हैं?
इस पर उन्होंने कहा, "ऐसा हो सकता है, लेकिन अब मैं इस सबसे बिल्कुल ठीक हूं। मैं 4-5 दिन तब परेशान था, जब वह गाना हर जगह बज रहा था। मुझे पता था कि मैंने भी इसमें अच्छा काम किया था।"
उन्होंने कहा, "मैं इस दौरान दूसरे दृष्टिकोण से सोचता हूं कि मैंने भी दूसरे के कई गाने गाए होंगे।"
जानकारी
फिल्मों में भी नजर आए हैं आदित्य
आदित्य हाल ही में 'इंडियन आइयल 13' को होस्ट करते नजर आए थे। इससे पहले वह रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' के रनर-अप रहे थे। वह 'रंगीला', 'परदेस', 'जब प्यार किसी से होता है' और 'शापित' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।