Page Loader
आदित्य नारायण ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी, बोले- नए सिरे से शुरू करूंगा 
आदित्य नारायण ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी (तस्वीर: इंस्टा/@adityanarayanofficial)

आदित्य नारायण ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी, बोले- नए सिरे से शुरू करूंगा 

Apr 11, 2023
06:29 pm

क्या है खबर?

मशहूर गायक आदित्य नारायण ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बना ली है। यही नहीं, उन्होंने अपने सारे इंस्टाग्राम पोस्ट भी हटा दिए हैं। इस खबर की जानकारी खुद आदित्य ने अपने प्रशंसकों को दी है। इसके साथ गायक ने बताया कि वह अपने परिवार और वास्तविक दुनिया के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं। आदित्य ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।

आदित्य

जुलाई में वापसी करेंगे आदित्य

आदित्य ने लिखा, 'इससे पहले कि कोई आगे बढ़े, मैं अपने सभी शुभचिंतकों को बता दूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं एक डिजिटल ब्रेक पर हूं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं। साथ ही अपने पहले एल्बम 'सांसीन' को अंतिम रूप दे रहा हूं। मैं एक नए सिरे से शुरू करना चाहता हूं। हमे अपने साथ समय बिताना चाहिए और अपने भीतर झांकना चाहिए। वास्तविक दुनिया में अधिक समय बिताएं। जुलाई में मिलते हैं।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए इंस्टाग्राम पोस्ट