
'वॉर 2' के लिए क्या है निर्माता आदित्य चोपड़ा की रणनीति? मिली ये दिलचस्प जानकारी
क्या है खबर?
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'वॉर 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। अब 'वॉर 2' के लिए आदित्य की रणनीति का खुलासा हो गया है। आइए जानें क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
यहां जानिए निर्माताओं की योजना
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'वॉर 2' के लिए आदित्य ने 'कजरा रे', 'धूम 3' और 'कमली' जैसी रणनीति अपनाई है। उन्होंने ऋतिक और एनटीआर के हाई-ऑक्टेन डांस नंबर गाने को फिल्म रिलीज से पहले न दिखाने की योजना बनाई है। फिल्म के एक गाने में दोनों अभिनेताओं की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसकी झलक इस हफ्ते के आखिर में दिखाई जाएगी। हालांकि, आदित्य इस पूरे गाने को फिल्म की रिलीज से पहले लॉन्च नहीं करेंगे।
योजना
14 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
आदित्य का मानना है कि इस गाने को बड़े पर्दे पर देखना ही इसकी असली ताकत है और वह दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने के लिए यही रणनीति अपना रहे हैं। 'वॉर 2' की बात करें तो यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से होगा। ऋतिक और एनटीआर के अलावा फिल्म 'वॉर 2' में अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।