अभिनेत्री अदिति शर्मा दूसरी बार बनीं मां, दिया बेटी को जन्म
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अदिति शर्मा दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है।
अदिति ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों को यह जानकारी दी है। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
बता दें कि अदिति ने साल 2014 में अभिनेता सरवर आहूज से शादी रचाई थी। शादी के 5 साल बाद उन्होंने अपनी संतान के रूप में एक बेटे का दुनिया में स्वागत किया था।
नोट
हमारा आगे का जीवन बहुत खुशनुमा होने वाला है- अदिति
अदिति ने लिखा, 'प्यारी बेबी गर्ल, तुम इस दुनिया में आ गईं, तुम्हें बताना जरूरी है कि तुम्हारे आने का बेसब्री से इंतजार किया गया। तुम्हारे लिए प्रार्थनाएं की गईं। आपको दुआओं में मांगा गया। हमारा आगे का जीवन बहुत खुशनुमा होने वाला है। ऊपर वाले ने हमें दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा दिया है। वो बहुत प्यारी है। हम शुक्रगुजार हैं।'
गौरतलब है कि अदिति और सरवर के बेटे का नाम सरताज आहूजा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Aditi Dev Sharma and Sarwar Ahuja Welcome Their Baby Girl! ❤️
— Bhindi News (@ibhindinews) November 25, 2024
Heartiest congratulations to Aditi Dev Sharma and Sarwar Ahuja on the arrival of their little bundle of joy. The couple is overjoyed to embrace parenthood with their precious baby girl.#aditidevsharma #sarwarahuja pic.twitter.com/5PoosYkYGC