
कान्स 2025: लाल साड़ी पहन रेड कार्पेट पर दिखीं अदिति राव हैदरी, मांग में दिखा सिंदूर
क्या है खबर?
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का नया लुक सामने आ गया है, जो इस वक्त हर जगह छाया हुआ है।
इस बार अदिति लाल रंग की साड़ी पहन रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं। नीले रंग की पट्टी वाली इस साड़ी को अभिनेत्री ने मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
इसके साथ अदिति माथे पर लाल बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए दिखीं।
इस साड़ी को अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है।
लुक
प्रशंसक कर रहे अदिति की तारीफ
अदिति का यह लुक उनके प्रशंसकों काफी पसंद आ रहा है। एक ने अभिनेत्री करते हुए लिखा, 'बहुत सुंदर लग रही हो।' एक लिखते हैं, 'अब तक का सबसे अच्छा लुक। बहुत खूबसूरत।'
इससे पहले अदिति काले और सफेद रंग का शिमरी ऑम्ब्रे बॉडीकॉन गाउन पहनकर कान्स के रेड कार्पेट पर चलती दिखीं।
बता दें अदिति ने साल 2022 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में कदम रखा था। इसके बाद से ही वह लगातार इस समारोह में नजर आ रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#AditiRaoHydari stuns in a red saree with sindoor, bindi, and a choker at #Cannes2025 — serving timeless desi elegance on the red carpet.#AditiInCannes #CannesStyle #CannesFilmFestival2025 #Cannes2025 pic.twitter.com/HmMXFNH3zb
— BombayTimes (@bombaytimes) May 21, 2025