
अदिति राव हैदरी ने पति सिद्धार्थ पर लुटाया प्यार, साझा कीं अनदेखी तस्वीरें
क्या है खबर?
अभिनेता और अदिति राव हैदरी के पति सिद्धार्थ आज यानी 17 अप्रैल को अपना 46 जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर अदिति ने अपने पति सिद्धार्थ को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने पुरानी यादों का पिटारा खोला है।
दरअसल, अदिति ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ की 16 अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें से कुछ में वह अदिति के साथ दिख रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने प्यार भरा नोट लिखा है।
कैप्शन
इस इंसान के साथ एक भी पल उबाऊ नहीं होता- अदिति
अदिति ने लिख, 'मेरे निजी यूनिकॉर्न को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हंसी, प्यार और मनोरंजन के लिए मेरा अंतहीन सब्सक्रिप्शन। मेरा सबसे पसंदीदा इंसान, प्लेमेट, ट्रैवल बडी, जानवरों से बात करने वाला, अभिनेता, फिल्म मेकर, म्यूजिक निर्माता, गायक, थोड़ी सा डांसर, फोटोग्राफर, खाना ऑर्डर करने का मास्टर और कुक।'
उन्होंने आगे लिखा, 'इस खूबसूरत इंसान के साथ एक भी पल उबाऊ नहीं होता। तुम हर एक आशीर्वाद के हकदार हो- हमेशा के लिए। मेरे सिद्धू सबसे अच्छे।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Too cute!🎂#AditiRaoHydari shares the sweetest birthday post for #Siddharth. #Trending pic.twitter.com/ja0QGXy7Nq
— Filmfare (@filmfare) April 17, 2025
जानकारी
बीते साल रचाई थी शादी
अदिति और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर, 2024 को तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में सात फेरे लिए थे। इसके बाद अदिति और सिद्धार्थ ने बीते साल 7 नवंबर को राजस्थान के बिशनगढ़ के अलीला किले में दोबारा शादी रचाई।