रणबीर कपूर हैं अदिति राव हैदरी के पसंदीदा अभिनेता, तारीफ में कही ये बात
क्या है खबर?
अदिति राव हैदरी इन दिनों वेब सीरीज 'हीरामंडी' में 'बिब्बोजान' बनकर सबका दिल जीत रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी 'गजगामिनी' चाल भी खूब वायरल हो रही है।
'पद्मावत' के बाद यह संजय और अदिति के बीच दूसरा सहयोग है।
इस वक्त हर शख्स अदिति की अदाकारी और खूबसूरती का दीवाना हो रखा है, लेकिन क्या आप जानते हैं अदिति का पसंदीदा अभिनेता कौन हैं?
अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि अदिति के पसंदीदा अभिनेता रणबीर कपूर हैं।
बयान
वह तुम्हें किसी भी बात के लिए मना सकता है- अदिति
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अदिति ने कहा, "रणबीर के साथ काम करना पागलपन भरा था। वह अविश्वसनीय हैं, बहुत शानदार हैं। वह मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं और हमेशा रहेंगे। वह तुम्हें किसी भी बात के लिए मना सकता है।"
बता दें, रणबीर और अदिति ने फिल्म 'रॉकस्टार' में साथ काम किया है, जो 2011 में रिलीज हुई थी।
50 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
हीरामंडी
इन सितारों से सजी है 'हीरामंडी'
'हीरामंडी' भारत की आजादी से पहले लाहौर में बसे तवायफों की नगरी हीरामंडी की कहानी है। इसमें तवायफों के प्यार, ताकत और उनकी जिंदगी को दिखाया गया है।
यह संजय लीला भंसाली के करियर की पहली वेब सीरीज। 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
अध्ययन सुमन, फरदीन खान, शेखर सुमन भी इस सीरीज का अहम हिस्सा हैं।