
अदिति राव हैदरी ने पति सिद्धार्थ से मांगा जीवनभर का साथ, लिखा- मेरा हाथ थाम लो
क्या है खबर?
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने बीते 27 नवंबर को राजस्थान के बिशनगढ़ के अलीला किले में दोबारा शादी रचाई।
इससे पहले दोनों ने 16 सितंबर, 2024 को तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में सात फेरे लिए थे।
अब अदिति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ संग अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने अपने पति से जीवनभर का साथ मांगा है।
इसके साथ अदिति ने सिद्धार्थ के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है।
कैप्शन
अदिति ने लिखी ये बात
अदिति ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'तुम, तुम ही रहो... और मैं, मैं ही रहूंगी... मेरा हाथ थाम लो सिद्धार्थ... और बाकी हम देखेंगे। धन्यवाद और ढेर सारा प्यार।'
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात 2021 में आई फिल्म 'महा समुद्रम' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई।
दोनों ने मार्च, 2024 में एक तस्वीर साझा कर अपना रिश्ता सार्वजनिक किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#AditiRaoHydari and #Siddharth's latest photos from their Mehendi are full of love. ❤️#Trending pic.twitter.com/DYA6Yss9eS
— Filmfare (@filmfare) November 29, 2024