अदिति राव और सिद्धार्थ का प्यार कैसे चढ़ा परवान?
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ 3 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद आखिरकार पति-पत्नी बन गए हैं। दोनोंकी शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। दोनों ने आज यानी 16 सितंबर को तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में सात फेरे लिए। समारोह में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। क्या आप जानते हैं कि दोनों का रिश्ता कब और कैसे शुरू हुआ? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं उनकी प्रेम कहानी।
फिल्म 'महा समुद्रम' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
अदिति और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात 2021 में आई फिल्म 'महा समुद्रम' के सेट पर हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई। इसके बाद से बॉलीवुड गलियारों में अदिति-सिद्धार्थ के अफेयर की खबरें आने लगीं। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करने लगे। पार्टी और विदेश छुट्टी मनाते हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आईं। दोनों ने मार्च, 2024 में एक तस्वीर साझा कर अपना रिश्ता सार्वजनिक किया।
अदिति से 7 साल बड़े हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ और अदिति दोनों ही तलाकशुदा हैं। सिद्धार्थ ने साल 2003 में मेघना नारायण से शादी की, लेकिन 2007 में उनका तलाक हो गया। उधर, अदिति ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले वकील सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों में दोनों अलग हो गए। बता दें कि अदिति के पूर्व पति सत्यदीप फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी कर चुके हैं। अदिति और सिद्धार्थ की उम्र में 7 साल का अंतर है।
कौन हैं सिद्धार्थ?
सिद्धार्थ का पूरा नाम सिद्धार्थ सूर्यनारायण है और वह साउथ के जाने-माने अभिनेता हैं। वह कुछ हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ अभिनेता होने के साथ एक निर्माता और गायक भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म 'कन्नथिल मुथामित्तल' के जरिए की थी। 2006 में उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और 'रंग दे बसंती' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। सिद्धार्थ और अदिति ने 2021 में आई फिल्म 'महा समुद्रम' में साथ काम किया है।