Page Loader
'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले दिखाया कमाल, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के लिए बिके सारे टिकट 
प्रभास की 'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले दिखाया कमाल (तस्वीर: इंस्टा/@actorprabhas)

'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले दिखाया कमाल, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के लिए बिके सारे टिकट 

May 02, 2023
03:39 pm

क्या है खबर?

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' पिछले काफी वक्त से चर्चा में है। इसमें अभिनेत्री कृति सैनन भी मुख्य भूमिका में हैं। ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। रिलीज से कुछ दिनों पहले यानी 13 जून को 'आदिपुरुष' का प्रीमियर ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आदिपुरुष' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए कुछ ही समय में सारे टिकट बिक गए हैं।

फिल्म

'आदिपुरुष' में नजर आएंगे ये कलाकार

600 करोड़ रुपये का लागत में तैयार हुई यह फिल्म रामायण पर आधारित है, जिसमें प्रभास के अलावा सैफ अली खान, देवदत्त नाग और सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमाम विवादों का सामना करने का बाद 'आदिपुरुष' का ट्रेलर मई के मध्य में जारी किया जाएगा। इस फिल्म के कई पोस्टर पहले ही सामने आ चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट