'आदिपुरुष' 6,200 से ज्यादा स्क्रीन पर होगी रिलीज, 11 जून से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
क्या है खबर?
ओम राउत की 'आदिपुरुष' की रिलीज में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।
प्रशंसक भी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस सबके बीच अब फिल्म के निर्माताओं ने प्रमोशन को भी अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
अब खबर आ रही है कि देश में 'आदिपुरुष' 6,200 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी, वहीं इसके लिए एडवांस बुकिंग 11 जून से शुरू होगी।
विस्तार
रविवार सुबह से शुरू हो जाएगी एडवांस बुकिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 'आदिपुरुष' के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अग्रिम बुकिंग फिल्म की रिलीज से 5 दिन पहले रविवार 11 जून से ही शुरू हो जाएगी।
सूत्र के मुताबिक, कुछ जगह शनिवार से भी एडवांस बुकिंग खुल सकती हैं, लेकिन पूरी तरह से बुकिंग रविवार सुबह से ही शुरू करने की योजना बनाई गई है।
सूत्र का कहना है कि इस समय थिएटर में बुकिंग पूरे जोरों पर चल रही हैं।
विस्तार
हिंदी में 4,000 स्क्रीन पर रिलीज होगी फिल्म
'आदिपुरुष' अलग-अलग भाषा में रिलीज हो रही है और ऐसे में इसके विभिन्न संस्करणों के लिए अलग-अलग वितरक हैं।
इसमें हिंदी डब फिल्म की रिलीज का जिम्मा अनिल थडानी के संभाल रहे है, जो 'बाहुबली' और 'KGF' फ्रेंचाइजी के वितरक भी रह चुके हैं।
सूत्र ने बताया कि हिंदी स्क्रीन की संख्या लगभग 4,000 होने की उम्मीद है, जबकि फिल्म 6,200 से अधिक स्क्रीन पर देशभर में रिलीज करने का लक्ष्य रखा गया है।
विस्तार
बढ़ सकती है स्क्रीन की संख्या
सूत्र के अनुसार, 'आदिपुरुष' इस साल भारत में रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे बड़ी होगी, जो पिछली रिलीज शाहरुख खान की 'पठान' से भी आगे निकल जाएगी।
सूत्र ने कहा, "यह इस साल की सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित फिल्म है और टीम भी अपने रिलीज मॉडल को पूरी तरह से निभाने में लगी है। इसकी स्क्रीन 6,200 से 6,500 पहुंचने की संभावना है। बुधवार तक हमारे पास इन आंकड़ों की सटीक गिनती होगी।"
जानकारी
विदेशी बाजार में मिली अच्छी प्रतिक्रिया
पिंकविला के अनुसार, विदेशी बाजार में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और अब तक इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 7 दिनों में हुई इसकी बिक्री 'KGF चैप्टर 2' की तुलना में अधिक है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
कास्ट
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे तो कृति सैनन सीता की भूमिका अदा कर रही हैं।
इसके अलावा सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण की भूमिका में दिखाई देंगे।
बता दें कि फिल्म पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पिछले साल इसके टीजर के सामने आने के बाद विरोध होने पर निर्माताओं ने रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था।
अब VFX में बदलाव के बाद यह 16 जून को रिलीज होगी।