'आदिपुरुष' पर हुए बवाल से टूट गए थे मनोज मुंतशिर, बोले- मैं तो रो पड़ा था
प्रभास अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' हिंदुओं की धार्मिक आस्थाओं और राष्ट्रवाद से ओतप्रोत होने के बावजूद बुरी तरह फ्लॉप हुई। फिल्म देखकर जिन लोगों को खुश होना चाहिए था, वो भी इसके खिलाफ हो गए। इस चक्कर में फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर पिटी जो पिटी, साथ में मनोज मुंतशिर की बेहतरीन लेखक और गीतकार वाली छवि भी तार-तार हो गई। हाल ही में उन्होंने बताया कि फिल्म की आलोचना से वह इतने आहत हो गए थे कि रोने लगे थे।
मनोज को मिला ये सबक
एक यूट्यूब चैनल से मनोज ने कहा, "चारों ओर हुई आलोचनाओं से मैं बेहद आहत था। रोया था मैं। एक इंसान के तौर पर मैंने समझा कि कुछ भी स्थाई नहीं है। आज है, हो सकता है ये कल ना हो, लेकिन ये भी सीखा कि जो अच्छा है, वो कल बुरा भी हो सकता है और वो परसो अच्छा भी हो सकता है। तो मैं रुका नहीं हूं, झुका नहीं हूं, मैं दिन रात कोशिश कर रहा हूं।"
"बॉलीवुड एक बाजार है"
बॉलीवुड से उन्होंने क्या सीखा, इस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "बॉलीवुड एक बाजार है। बाजार में तो कोई नियम कानून होता नहीं। यहां तो फायदा ही एक नियम है। जब उनको मुझसे फायदा होगा तो वो फिर आएंगे मेरे पास और आ भी रहे हैं। इससे पहले आज तक को दिए इंटरव्यू में मनोज ने कहा था, "यह 100 फीसदी गलती थी। हां, मैंने बड़ी गलती की, लेकिन मेरी इस गलती के पीछे कोई बुरी नीयत नहीं थी।"
फिल्म के इस डायलॉग पर हुआ था खूब बवाल
बता दें कि 'आदिपुरुष' के डायलॉग मनोज ने लिखे थे, जिनमें से एक पर खूब विवाद हुआ था। दरअसल, फिल्म में लंका दहन के पहले हनुमान इंद्रजीत से कहते हैं, "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की।" बवाल के बाद इस संवाद से 'बाप' हटाकर 'लंका' कर दिया गया था। इसके अलावा फिल्म के कुछ अन्य डायलॉग भी बदले गए थे। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अमिताभ बच्चन ने दिया था मनोज को पहला मौका
बता दें कि मनोज को सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के डायलॉग लिखने के लिए दिए थे। इसके साथ-साथ मनोज ने 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'झलक दिखला जा', 'इंडियन आइडल जूनियर' की स्क्रिप्ट लिखी। 2022 में फिल्म 'सायना' के लिए मनोज को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। मनोज ने 'बाहुबली: द बिगनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के हिंदी वर्जन, 'जय गंगाजल',' एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'बादशाहो' जैसी कईै फिल्मों के गाने लिखे हैं।