Page Loader
'आदिपुरुष': प्रभास के प्रशंसकों ने निकाली बैलगाड़ी रैली, सामने आया वीडियो 
'आदिपुरुष': प्रभास के प्रशंसकों ने येम्मिगनूर में निकाली बैलगाड़ी रैली (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kritisanon)

'आदिपुरुष': प्रभास के प्रशंसकों ने निकाली बैलगाड़ी रैली, सामने आया वीडियो 

Jun 14, 2023
02:17 pm

क्या है खबर?

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' को रिलीज होने में महज कुछ ही समय बचा है। निर्माता फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे हैं। रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच 'आदिपुरुष' का उत्साह देखने को मिल रहा है। अब बुधवार (14 जून) को प्रभास के प्रशंसकों ने आंध्र प्रदेश के येम्मिगनूर में बैलगाड़ी रैली निकाली, जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आदिपुरुष

इन भाषाओं में रिलीज होगी 'आदिपुरुष' 

'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित है, जिसमें सैफ अली खान, देवदत्त नाग और सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इसको हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसने पहले सप्ताहांत के लिए लगभग 1.50 लाख टिकट बेचे हैं। 'आदिपुरुष' सभी भाषा संस्करणों के लिए अपने पहले दिन 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो