Page Loader
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' को रिलीज से पहले ही IMDb पर मिली इतनी रेटिंग 
'आदिपुरुष' को रिलीज से पहले IMDb पर मिली इतनी रेटिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@PrabhasRaju)

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' को रिलीज से पहले ही IMDb पर मिली इतनी रेटिंग 

Jun 15, 2023
05:01 pm

क्या है खबर?

प्रभास की 'आदिपुरुष' इस वक्त जबरदस्त चर्चा में है। इसमें अभिनेत्री कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म 16 जून (शुक्रवार) को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। अब सिनेमाघरों में रिलीज से पहले फिल्म 'आदिपुरुष' को IMDb पर 5.7/10 रेटिंग मिली है। हालांकि, यह रेटिंग लगभग 400 उपयोगकर्ताओं द्वारा ही दी गई है।

फिल्म

600 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'आदिपुरुष'

फिल्म 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 'पठान' और 'RRR' जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आदिपुरुष' रिलीज के पहले दिन 40 से 50 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। इस फिल्म को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। 'आदिपुरुष' को लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।