Page Loader
'आदिपुरुष' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, एडवांस बुकिंग में बेचे लाखों टिकट
'आदिपुरुष' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: ट्विटर/@omraut)

'आदिपुरुष' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, एडवांस बुकिंग में बेचे लाखों टिकट

Jun 15, 2023
02:09 pm

क्या है खबर?

हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' को रिलीज होने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अभिनेता प्रभास भगवान राम और कृति सैनन माता जानकी की भूमिका में नजर आएंगी। 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म को टिकट खिड़की पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके पहले सप्ताहांत के लिए लगभग 4.7 लाख टिकट बिके हैं।

आंकड़े

40-50 करोड़ रुपये कमा सकती है फिल्म 

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, 'आदिपुरुष' रिलीज के पहले दिन 40 से 50 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है, वहीं फिल्म के सभी भाषाओं में 100 करोड़ से अधिक बटोरने की उम्मीद है। इसमें सैफ अली खान, देवदत्त नाग और सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इसको हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इन दिनों पूरी स्टारकास्ट इसे सुपरहिट बनाने के लिए फिल्म का जोर शोर से प्रचार कर रही है।