'आदिपुरुष' विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड से मांगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मसला
क्या है खबर?
अभिनेता प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें यह दावा किया गया है कि आदिपुरुष के निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड से प्रमाण लिए बिना अपना प्रोमो जारी कर दिया था।
इतना ही नहीं, याचिका में माता सीता का किरदार निभा रहीं कृति द्वारा पहले गए परिधानों पर भी आपत्ति जताई गई है।
कार्रवाई
कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से मांगा जवाब
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड को इस जनहित याचिका का जवाब देने का निर्देश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी।
बता दें, याचिका में माता सीता के साथ-साथ हनुमान और रावण का किरदार निभा रहे अभिनेताओं के लुक्स और परिधानों पर भी आपत्ति जताई गई है।
रिपोर्ट्स
क्यों हुआ था फिल्म का विरोध?
जब फिल्म का टीजर जारी हुआ था तब लोगों ने इसके दृश्यों की तुलना कार्टून से की थी। सोशल मीडिया पर VFX का खूब मजाक उड़ाया गया था।
फिल्म के कलाकारों के लुक्स पर भी आपत्ति जताई गई थी। आरोप लगाया गया कि निर्माताओं ने हनुमान और राम के किरदार को चमड़े की बेल्ट में दिखाया।
इतना ही नहीं, फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान के लुक की तुलना खिलजी से की गई थी।
फिल्म
जून में रिलीज होगी फिल्म
'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत हैं।
हाल ही में निर्देशक ने एक बयान जारी करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया था।
उन्होंने कहा था, "यह एक फिल्म नहीं है, बल्कि प्रभु श्री राम के प्रति हमारी भक्ति और हमारी संस्कृति व इतिहास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। दर्शकों को एक अच्छा विजुअल देने के लिए फिल्म पर काम करने वाली टीमों को अधिक समय की जरूरत है। अब 'आदिपुरुष' 16 जून, 2023 को रिलीज होगी।"
जानकारी
600 करोड़ के बजट में बन रही है फिल्म
'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि कृति माता सीता का किरदार निभाएंगी। अभिनेता सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका में दर्शकों से रूबरू होंगे।
इसे कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। भूषण कुमार की टी-सीरीज ने इसे प्रोड्यूस किया है।
पहले इस फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा था, लेकिन VFX में सुधार के लिए किए गए खर्च के बाद अब इसका कुल बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है।