LOADING...
'आदिपुरुष' की दोबारा डबिंग शुरू, 72 घंटों में बड़े पर्दे पर आ जाएंगे बदले हुए डायलॉग
72 घंटों में सिनेमाघरों में दिखेंगे 'आदिपुरुष' के बदले हुए डायलॉग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@omraut)

'आदिपुरुष' की दोबारा डबिंग शुरू, 72 घंटों में बड़े पर्दे पर आ जाएंगे बदले हुए डायलॉग

लेखन मेघा
Jun 19, 2023
03:28 pm

क्या है खबर?

ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म रिलीज के बाद से ही डायलॉग, VFX और किरदारों की पोशाक के चलते लोगों के निशाने पर है। लेखक मनोज मुंतशिर ने बीते दिन ही बताया था कि फिल्म से सभी आहत करने वाले डायलॉग में बदलाव किया जाएगा। अब कहा जा रहा है कि 72 घंटे में फिल्म बदले हुए डायलॉग के साथ सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी।

विस्तार

डबिंग स्टूडियो पहुंचे अभिनेता

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास और कृति सैनन अभिनीत 'आदिपुरुष' के लेखक और निर्माताओं ने डायलॉग को बदलने का काम शुरू कर दिया है। सूत्र के मुताबिक, आज से ही फिल्म के सभी आपत्तिजनक डायलॉग को दोबारा से डब करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए फिल्म से संबंधित अभिनेताओं को डबिंग स्टूडियो में बुलाया गया है। सूत्र ने बताया कि डायलॉग में सुधार करने का ज्यादातर काम मेकर्स ने कल ही पूरा कर लिया गया था।

विस्तार

3 दिन में हो जाएगा बदलाव

इसके बाद जब सूत्र से जब सवाल किया गया कि इन बदले हुए डायलॉग को सिनेमाघरों में कब से दर्शक देख सकेंगे तो उन्होंने इसमें 3 दिन का समय लगने की बात कही। सूत्र ने कहा, "अगले 3 दिनों यानी 72 घंटे में फिल्म के डायलॉग संशोधित होकर बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने होंगे। हमें यकीन है कि इन परिवर्तनों पर लोग ध्यान देंगे और जनता, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों से तरह से हमें लोगों की प्रतिक्रिया मिलेंगी।"

बयान

क्या कहना था मुंतशिर का?

लेखर मुंतशिर ने ट्वीट कर फिल्म के आपत्तिजनक डायलॉग में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा था कि दर्शकों की भावनाओं से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं, लेकिन इससे आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। हमने आदिपुरुष को सनातन सेवा के लिए बनाया है। ऐसे में हम एक-दूसरे के विरुद्ध खड़े होंगे तो सनातन खत्म हो जाएगा इसलिए डायलॉग में बदलाव करने का फैसला लिया है।'

विस्तार

किन डायलॉग का हो रहा विरोध

'आदिपुरुष' में कई किरदारों के ऐसे डायलॉग हैं, जो लोगों को रास नहीं आ रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करके रामायण का अपमान किया गया है। सबसे ज्यादा विवाद हनुमान बने देवदत्त नाग के डायलॉग का है, जो लंका जलाने के दौरान इंद्रजीत से कहते हैं, "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की।" इसी तरह एक डायलॉग है, "जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, उनकी लंका लगा देंगे।"

कमाई

विरोध के बाद भी पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

एक ओर जहां 'आदिपुरुष' का विरोध हो रहा है तो बॉक्स ऑफिस पर इसका शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म अपनी रिलीज के तीसरे ही दिन 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही है। फिल्म ने 86.8 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी और अब इसकी कुल कमाई 216.5 करोड़ हो गई है। 600 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।