बॉक्स ऑफिस: 'आदिपुरुष' की कमाई की रफ्तार धीमी, पांचवे दिन का कारोबार रहा सबसे कम
प्रभास की 'आदिपुरुष' को इसके VFX से लेकर डायलॉग की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'आदिपुरुष' को समीक्षकों और दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं मिलीं, इसके बावजूद भी फिल्म ने पहले 3 दिन टिकट खिड़की पर अच्छा कारोबारा किया। हालांकि, सोमवार से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 'आदिपुरुष' ने अपनी रिलीज के पांचवे दिन (मंगलवार) 10.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने किया 'आदिपुरुष' का विरोध
अब 'आदिपुरुष' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 247.90 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 375 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। 'आदिपुरुष' को लगभग 600 करोड़ की लागत में बनाया गया है। इसमें सैफ अली खान, सनी सिंह, कृति सैनन और देवदत्त नाग भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। हाल ही में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 'आदिपुरुष' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।