Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'आदिपुरुष' का टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन जारी, पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा
'आदिपुरुष' का टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन जारी

बॉक्स ऑफिस: 'आदिपुरुष' का टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन जारी, पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

Jun 19, 2023
10:00 am

क्या है खबर?

प्रभास और कृति सैनन की 'आदिपुरुष' लंबे इंतजार के बाद 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसे समीक्षकों और दर्शकों द्वारा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी 'आदिपुरुष' का रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क के अनुसार, 'आदिपुरुष' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) 64 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब भारत में इसकी कुल कमाई 216.5 करोड़ रुपये हो गई है।

आदिपुरुष

600 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'आदिपुरुष'

'आदिपुरुष' ने रिलीज के पहले दिन 86.8 करोड़ के साथ शानदार शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन फिल्म 65 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही थी। फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'आदिपुरुष' को लगभग 600 करोड़ की लागत में बनाया गया है। फिल्म में कई डायलॉग पर आपत्ति जताई जी रही है, वहीं VFX पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसमें सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग भी हैं।