Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'आदिपुरुष' का खेल खत्म, 'सत्यप्रेम की कथा' के आते ही लाखों में सिमटी कमाई 
'आदिपुरुष' का टिकट खिड़की पर खेल खत्म (तस्वीर: ट्विटर/@omraut)

बॉक्स ऑफिस: 'आदिपुरुष' का खेल खत्म, 'सत्यप्रेम की कथा' के आते ही लाखों में सिमटी कमाई 

Jun 30, 2023
10:05 am

क्या है खबर?

कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' ने 29 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' के आते ही टिकट खिड़की पर महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' का खेल खत्म हो गया है। पहले ही निर्माताओं को इसके VFX से लेकर बदले डायलॉग की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा था, जिसका असर इसकी कमाई पर देखने को मिला।

बॉक्स ऑफिस 

दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'आदिपुरुष' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन (गुरुवार) 90 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 281.98 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म धीरे-धीरे 300 करोड़ की ओर बढ़ रही है, वहीं दुनियाभर में 'आदिपुरुष' ने 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें प्रभास के अलावा कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।