बॉक्स ऑफिस: दर्शकों के लिए तरस रही 'आदिपुरुष', अब 'सत्यप्रेम की कथा' से होगा सामना
क्या है खबर?
ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' ने 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
जहां एक ओर फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कमाई के मामले में पहले 3 दिन टिकट खिड़की पर इसका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन पिछले सोमवार से फिल्म 'आदिपुरुष' की कमाई में भारी गिरावट जारी है।
बॉक्स ऑफिस
600 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'आदिपुरुष'
सैकनिल्क के मुताबिक, 'आदिपुरुष' ने अपनी रिलीज के 13वें दिन (गुरुवार) 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 281.04 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
इसमें प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
'आदिपुरुष' का सामना अब 'सत्यप्रेम की कथा' से होगा, जो 29 जून (आज) को रिलीज हो चुकी है।