बॉक्स ऑफिस: प्रभास की 'आदिपुरुष' का संघर्ष जारी, 11वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम
महाकाव्य रामायण पर आधारित प्रभास की 'आदिपुरुष' 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार थी, लेकिन इस फिल्म ने रिलीज के बाद दर्शकों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। 'आदिपुरुष' के निर्माताओं को इसके VFX से लेकर बदले डायलॉग की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है, इसके बावजूद भी फिल्म ने पहले 3 दिन टिकट खिड़की पर अच्छा कारोबार किया। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है।
दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'आदिपुरुष' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन (सोमवार) 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसके कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 277.50 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म धीरे-धीरे 450 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। इसमें प्रभास के अलावा कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। 'आदिपुरुष' के 3D वर्जन की टिकट अब 112 रुपये में मिल रही है।