
आदिल हुसैन के हाथ लगा बड़ा मौका, बनने जा रहे हैं ब्रिटिश भारतीय फिल्म का हिस्सा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आदिल हुसैन लगातार एक के बाद एक नए प्रोजेक्टस साइन कर रहे हैं। बड़े पर्दे से लेकर वह डिजिटल प्लेटफॉर्म तक काफी एक्टिव हैं।
अब खबर आई है कि वह एक ब्रिटिश-भारतीय फिल्म का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं। उनकी इस फिल्म को 'फुटप्रिंट ऑन वॉटर' नाम दिया गया है।
अब इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर भी ऐलान हो चुका है। आदिल ने खुद अपने एक ट्वीट के जरिए इस फिल्म का ऐलान किया है।
शूटिंग
दिसंबर में शुरू होने वाली है शूटिंग
'इंग्लिश विंग्लिश' अभिनेता ने फिल्म की पुष्टि करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'यह एक ऐसी भूमिका है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था। कृपया हमें शुभकामनाएं दें।'
आदिल ने इसके साथ ही यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में बर्मिंघम में शुरू होने वाली है।
बता दें कि फिल्म में आदिल के साथ ब्रिटिश अभिनेता एंटोनियो अकील को भी मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए आदिल हुसैन का ट्वीट
This is a role that I am eagerly waiting to breath life into. Wish us luck please. Shooting starts in Birmingham in December. Director @nathaliasyam thank you @namanrs 😊💥@Variety https://t.co/I4ecUFyyHi
— Adil hussain (@_AdilHussain) October 29, 2020
कहानी
ऐसी हो सकती है फिल्म की कहानी
गौरतलब है कि फिल्म की कहानी एक अवैध अप्रवासी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। जो किसी तरह खुद को पुलिस की नजर से बचाते हुए अपनी खोई हुई बेटी की तलाश में जुटा हुआ है।
फिल्म में आदिल हुसैन को एक पिता की भूमिका निभाते हुए देखा जाने वाला है। इस फिल्म का निर्देशन नथालिया स्याम द्वारा किया जा रहा है। जबकि 'फुटप्रिट ऑन वॉटर' की कहानी नीता स्याम ने लिखी है।
जानकारी
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
फिल्म में 'शैडॉ ऑफ वॉटर' की अभिनेत्री निमिशा सजयन लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखेंगी। वह आदिल की बेटी के किरदार में हैं। जबकि अभिनेत्री लीना कुमार, आदिल की दूसरी पत्नी की भूमिका निभाने वाली है। वहीं, एंटोनियो अकील अफगानी रिफ्यूजी की भूमिका में हैं।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं आदिल
आदिल के करियर की बात करें तो हाल ही में उन्हें वेब सीरीज 'परीक्षा द फाइनल टेस्ट' में देखा गया था। इसमें उन्होंने एक रिक्शा चालक की भूमिका निभाई थी।
फिलहाल वह अमेरिकी वेब सीरीज 'स्टार ट्रेक: डिस्कवरी सीजन 3' को लेकर चर्चा में हैं।
इसके अलावा उन्हें जवद ही मलयालम फिल्म 'राम' में भी देखा जाने वाला है। इस फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल और तृषा को लीड स्टार्स के तौर पर देखा जाएगा।