अध्ययन सुमन ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई, बोले- यहां प्रतिभा से ज्यादा लोकप्रियता का बोलबाला है
शेखर सुमन के बेटे और अभिनेता अध्ययन सुमन इन दिनों खूब सुर्खयों में हैं और हों भी क्यों न, निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में उनके अभिनय की तारीफ जो हो रही है। अध्ययन कई दफा बॉलीवुड में होने वाली गुटबाजी की बात को स्वीकार कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करियर और बॉलीवुड में होने वाली राजनीति पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले अध्ययन।
मैंने खूब राजनीति देखी है- अध्ययन
बॉलीवुड बबल से हालिया बातचीत में अध्ययन ने कहा, "मेरे साथ खूब पक्षपात हुआ है और बॉलीवुड में होने वाली राजनीति से मैं प्रभावित भी खूब हुआ हूं। हर कोई अपने जीवन में राजनीति से गुज़रा है। कहना कुछ और पीठ पीछे करना कुछ और।" वह कहते हैं, "वैसे यह हर इंडस्ट्री में होता है तो मैं बाॅलीवुड को बदनाम क्यों करूं? दुनिया आपको ऊपर आने नहीं देगी। यह इतना आसान नहीं है, लेकिन आपको बस इसमें बने रहना होगा।"
प्रतिभा से ज्यादा लोकप्रियता को मिल रही तरजीह
अध्ययन ने कहा, "बॉलीवुड में प्रतिभा से ज्यादा लोकप्रियता काम देने का मापदंड बन गया है। इस चक्कर में हम बहुत सी अच्छी प्रतिभाओं को खो रहे हैं।" वह बोले, "मैं उन सभी प्रतिभाशाली कलाकारों के बारे में बात कर रहा हूं, जिन्हें सही अवसर नहीं मिल रहा है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जिसके पास लाखों फॉलोअर्स हैं, उसके पास 10 फिल्में हैं और जिसके पास अपार प्रतिभा है और जिसके पास फॉलोअर्स नहीं हैं, उसके पास काम नहीं है।"
सफलता और प्रसिद्धि पर कही ये बात
जब अध्ययन से सफलता और शोहरत पर बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया, "अगर आप मुझसे पूछें कि सफलता का मेरे लिए क्या मतलब है तो मुझे लगता है कि मैं इस समय सबसे सफल व्यक्ति हूं। मैंने अपने जीवन के सबसे कठिन समय से संघर्ष किया। कभी हार नहीं मानी।" उन्होंने कहा, "मुझे खुद पर विश्वास है। मैं अपने जीवन के सबसे अच्छे लोगों से घिरा हुआ रहा हूं। मेरे माता-पिता और मेरे कुछ दोस्त।''
"यहां जिसकी फिल्में हिट होती हैं, वो ही आपका दोस्त होता है"
अध्ययन बोले, "हमारी इंडस्ट्री में आपके साथ एक वस्तु या सामान की तरह व्यवहार किया जाता है। जैसे कि आप कोई बिजनेस कर रहे हैं। अगर आप या आपकी फिल्म शुक्रवार को अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और अगर अच्छा नहीं कर रहे तो 'कौन हो तुम?' उन्होंने कहा, "पहले मुझे ये सोचकर बड़ा बुरा लगता था, लेकिन अब नहीं लगता। मैंने यह वास्तविकता स्वीकार कर ली है कि इंडस्ट्री कैसे काम करती है।"
ये थी अध्ययन की पहली फिल्म
अध्ययन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2008 में फिल्म 'हाल ए दिल' से की थी। इसके बाद वह कंगना रनौत के साथ दूसरी फिल्म 'राज द मिस्ट्री' में नजर आए थे। इस हॉरर फिल्म में अध्ययन के काम को काफी पसंद किया गया था।