Page Loader
'बिग बॉस OTT 2' में नजर आ सकते हैं अध्ययन सुमन 
'बिग बॉस OTT 2' में नजर आ सकते हैं अध्ययन सुमन (तस्वीर: इंस्टा/@adhyayansuman)

'बिग बॉस OTT 2' में नजर आ सकते हैं अध्ययन सुमन 

May 29, 2023
06:27 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन की सफलता के बाद अब निर्माता शो का दूसरा सीजन ला रहे हैं। 'बिग बॉस 2' को करण जौहर के बजाए सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। 'बिग बॉस OTT 2' के लिए निर्माताओं ने मशहूर हस्तियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। अब खबर है कि निर्माताओं ने अध्ययन सुमन को 'बिग बॉस OTT 2' के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

अध्ययन

जियो सिनेमा पर आएगा 'बिग बॉस OTT 2'

सूत्र ने इंडिया फोरम्स को बताया, "अध्ययन को शो के लिए संपर्क किया गया है। उनके और निर्माताओं के बीच बातचीत चल रही है। वह शो में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।" अब तक 'बिग बॉस OTT 2' के लिए कई प्रतिभागियों का नाम सामने आ चुका है, जिसमें मुनव्वर फारूकी, अर्चना गौतम, जिया शंकर, राजीव सेन, संभावना सेठ और पूनम पांडे का नाम शामिल है। 'बिग बॉस OTT 2' वूट पर नहीं, बल्कि जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।