अध्ययन सुमन ने की कंगना रनौत की तारीफ, ब्रेकअप के सालों बाद अभिनेत्री को दीं शुभकामनाएं
क्या है खबर?
अध्ययन सुमन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता जल्द ही वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आने वाले हैं।
सीरीज की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और अध्ययन सीरीज के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
इस दौरान अध्ययन ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बारे में एक ऐसी बात बोली, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए।
चलिए जानते हैं कंगना से विवादित रिश्ता रखने वाले अध्ययन ने अभिनेत्री के लिए क्या कहा।
तारीफ
अध्ययन ने सालों बाद की कंगना की तारीफ
कंगना पर मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप लगाने के सालों बाद, अध्ययन ने उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की।
IANS को दिए इंटरव्यू में अध्ययन से कंगना के राजनीतिक करियर के बारे में पूछा गया तो वह बोले, "जहां तक कंगना के जीवन और उनके राजनीतिक करियर का सवाल है, मुझे लगता है कि उन्होंने एक कलाकार के रूप में अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उन्हें उनके राजनीतिक सफर के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं।"
प्रतिक्रिया
'जीवनभर नहीं रख सकते किसी से लड़ाई'- शेखर सुमन
अध्ययन के पिता और अभिनेता शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू में कंगना के बारे में कहा कि वह जीवनभर लड़ाई नहीं रख सकते।
वह बोले, "हम इस पर टिके नहीं हैं। यह उनके जीवन का एक दौर था। हम कौन होते हैं निर्णय लेने वाले? हम अपने रास्ते चले गए और हर कोई अपनी खुशी और संतुष्टि के लिए काम कर रहा है। उंगली उठाने या यह कहने का कोई मतलब नहीं है कि क्या सही है और क्या गलत।"
जानकारी
ब्रेकअप पर भी बोले शेखर
शेखर ने अपने बेटे अध्ययन और कंगना के ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा कि उनका साथ रहना तय नहीं था। अभिनेता का मानना है कि वह एक-दूसरे के लिए नहीं बने थे। बता दें, शेखर इससे पहले कंगना को खूब खरी-खोटी सुना चुके हैं।
लड़ाई
कंगना और अध्ययन के बीच क्या हुआ था?
अध्ययन-कंगना साल 2009 में रिलीज हुई 'राज: द मिस्ट्री कंटिन्यूज' में साथ काम करते नजर आए थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।
शेखर ने साल 2008 से 2009 तक कंगना को डेट किया। हालांकि, उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद अध्ययन ने कंगना पर मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे।
उन्होंने यह भी दावा किया था कि कंगना उन पर काला जादू करती थीं।
फिल्में
इन फिल्मों के लिए चर्चा में अध्ययन और कंगना
अध्ययन के करियर की बात करें तो वह संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में जुल्फिकर अहमद की भूमिका में दिखेंगे। इसमें उनके साथ शेखर, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला और फरदीन खान जैसे सितारे दिखेंगे। यह सीरीज 1 मई को रिलीज होगी।
कंगना की बात करें तो इन दिनों वह लोकसभा चुनावों के प्रचार में व्यस्त हैं। अभिनेत्री, मंडी से लोकसभा उम्मीदवार के रूप में BJP में शामिल हुई हैं। इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखेंगी।