Page Loader
आदर्श गौरव को 7 घंटे इंतजार कराने के बाद फ्लाइट से उतारा, अभिनेता ने सुनाई आपबीती 
आदर्श गौरव ने मुंबई एयरपोर्ट पर फंसने के बाद एयर इंडिया को सबसे खराब एयरलाइंस

आदर्श गौरव को 7 घंटे इंतजार कराने के बाद फ्लाइट से उतारा, अभिनेता ने सुनाई आपबीती 

लेखन पलक
Feb 02, 2024
01:38 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेताओं और एयरलाइंस इंडस्ट्री के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। राधिका आप्टे, ऋचा चड्ढा और रणवीर शौरी जैसे कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उड़ान में देरी और एयरपोर्ट पर फंसे होने की शिकायत की है। इन कलाकारों में अब 'खो गए हम कहां' फेम आदर्श गौरव का नाम भी शामिल हो गया है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि वह मुंबई एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहे।

मामला

मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे आदर्श

आदर्श ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मुंबई एयरपोर्ट पर इंतजार कर रही यात्रियों की भीड़ की एक तस्वीर साझा की। तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि एयर इंडिया की बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में देरी हुई और फिर 7.5 घंटे इंतजार कराने के बाद उन्हें फ्लाइट से उतार दिया गया। एयर इंडिया ने कोई जवाब नहीं दिया है और उन्हें उनका सामान भी नहीं लेने दे रहे हैं।

खराब

सबसे खराब एयरलाइन है एयर इंडिया-आदर्श गौरव

आदर्श ने आगे बताया कि उन्हें यहां से किसी दूसरी फ्लाइट में ले जाने की भी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके साथ ही अभिनेता ने लोगों से इस मामले को आगे बढ़ाने की मदद मांगी है। आदर्श ने यहां तक कहा कि उनकी सोच गलत थी कि इंडिगो एयरवेज सबसे खराब भारतीय एयरलाइन है, लेकिन एयर इंडिया उससे भी आगे निकल गई है। एयरलाइन स्टाफ की यात्रियों की तरफ कोई जवाबदेही नहीं है।

मुश्किल

"कभी नहीं लूंगा एयर इंडिया की फ्लाइट"

आदर्श के अनुसार स्टाफ को यात्रियों की जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने जिस तरह से उन्होंने 200 लोगों को लाकर छोड़ दिया है उससे पता लगता है कि स्टाफ को कितनी परवाह है। सबसे बुरी बात यह है कि किसी को भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा, क्योंकि कॉर्पोरेट इस तरह से काम करते हैं। आदर्श बोले कि एयरलाइंस ने हर किसी का शोषण किया और मैं फिर कभी एयर इंडिया की फ्लाइट नहीं लूंगा।

राधिका

राधिका ने भी सही परेशानी

राधिका ने इंस्टाग्राम पर बाताया था कि उनकी सुबह 8:30 बजे की फ्लाइट थी। एयरलाइन में बोर्डिंग के लिए सभी यात्रियों को एयरोब्रिज (फ्लाइट तक जाने वाला सुरंग जैसा रास्ता) में भेज दिया। यहां पहुंचने पर पता चला कि फ्लाइट में बोर्डिंग शुरू ही नहीं हुई है। राधिका का यह पोस्ट फ्लाइट के समय से 2 घंटे बाद का था और इतने समय से सभी यात्री बिना पानी और किसी भी सुविधा के इसी सुरंग में फंसे थे।

जानकारी

आदर्श के अभिनय की हुई थी तारीफ

आदर्श को आखिरी बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था। 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आए थे। फिल्म में खासतौर से आदर्श के अभिनय को खूबे सराहा गया था।