अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' कब होगी रिलीज? तारीख से उठा पर्दा
क्या है खबर?
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित 'द केरल स्टोरी' पिछले काफी वक्त से चर्चा में है। इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
जबसे फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, तभी से फिल्म सवालों के घेरे में है।
'द केरल स्टोरी' का टीजर सामने आने के बाद मेकर्स पर आरोप लगा था कि उन्होंने फिल्म के जरिए केरल को बदनाम करने की कोशिश की है।
अब सोमवार को निर्माताओं ने 'द केरल स्टोरी' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
फिल्म
5 मई को रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवु हंगामा के अनुसार, 'द केरल स्टोरी' 5 मई, 2023 को रिलीज होगी।
'द केरल स्टोरी' में अदा एक मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं, जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल हो जाती है।
वह उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं, जो केरल से लापता हो गईं और बाद में IS के लिए आतंकवादी बन गईं।
इस फिल्म का निर्माण सुदीप्तो सेन ने किया है।