
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर जारी, नक्सलियों से भिड़ने को तैयार अदा शर्मा
क्या है खबर?
पिछले साल आई फिल्म 'द केरल स्टोरी' की अपार सफलता के बाद निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने एक बार फिर अभिनेत्री अदा शर्मा के साथ फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के लिए हाथ मिलाया है।
यह फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इससे पहले अब निर्माताओं ने 'बस्तर' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें अदा ने अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
ट्रेलर
इंदिरा तिवारी भी हैं फिल्म का हिस्सा
सामने आए ट्रेलर में अदा वामपंथियों और नक्सलियों से भिड़ने के लिए तैयार दिख रही हैं। इस फिल्म में इंदिरा तिवारी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
'बस्तर' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
अदा को इन दिनों सुनील ग्रोवर के साथ वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर 2' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है।
इस सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर आया सामने
Prepare for the raw truth to hit hard.
— Sunshine Pictures (@sunshinepicture) March 5, 2024
Bastar: The Naxal Story trailer is out now, shedding light on the path to a Naxal-free Bharat. Watch now - https://t.co/FB0FllXxEr#VipulAmrutlalShah @sudiptoSENtlm @Aashin_A_Shah @sunshinepicture @adah_sharma @itsindiratiwari