अदा शर्मा की 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को मिली नई रिलीज तारीख, नए पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
'द केरल स्टोरी' की अपार सफलता के बाद अभिनेत्री अदा शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म के लिए 'द केरल स्टोरी' की टीम वह एक बार फिर साथ आई है।
अब निर्माताओं ने सोमवार (15 जनवरी) को पहली बार एक साथ 'बस्तर' की 3 पोस्टर जारी कर दिए है।
इसके साथ फिल्म की नई रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ चुका है।
बस्तर
15 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
'बस्तर' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। पहले यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।
अदा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म की तीनों पोस्टर साझा किए हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फिल्म 'द केरल स्टोरी' के साहसी कहानीकरों में से एक 'बस्तर' जल्द रिलीज होगी।'
'बस्तर' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। विपुल अमृतलाल शाह फिल्म के निर्माता हैं।