अदा शर्मा की 'रीता सान्याल' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे वेब सीरीज
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी आगामी वेब सीरीज 'रीता सान्याल' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस सीरीज में अदा पहली बार वकील की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
अब निर्माताओं ने 'रीता सान्याल' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और एक्शन से भरपूर है।
ट्रेलर में अदा अलग-अलग किरदार में नजर आ रही हैं। इसके अलावा वकील बन वह एक मौत की गुत्थी सुलझाती हुई दिखाई दीं।
रीता सान्याल
डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख पाएंगे सीरीज
'रीता सान्याल' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर होने वाला है। इस सीरीज को आप 14 अक्टूबर, 2024 से देख सकते हैं।
डिज्नी+ हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वेब सीरीज का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कानून की हर लड़ाई दिलचस्प होगी, क्योंकि अब मैदान में है रीता सान्याल।'
'रीता सान्याल' से अदा की झलक पहले ही सामने आ चुकी है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Kanoon ki har ladayi dilchasp hogi, kyunki ab maidaan mein hai Reeta Sanyal 👩🏻⚖️
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) October 4, 2024
Watch #ReetaSanyal streaming from October 14.#ReetaSanyalOnHotstar pic.twitter.com/lrg3AgT4Xl