अदा शर्मा की नई वेब सीरीज 'रीता सान्याल' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
अदा शर्मा को पिछली बार सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज 'सनफ्लावर' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तारीफ हुई। यह सीरीज ZEE5 पर उपलब्ध है। अब अदा ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'रीता सान्याल' है। इस सीरीज में अदा पहली बार वकील की भूमिका में नजर आने वाली हैं। 'रीता सान्याल' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। आइए जानते हैं आप यह सीरीज कब और कहां देख पाएंगे।
पहला मोशन पोस्टर आया सामने
'रीता सान्याल' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर होने वाला है। इस सीरीज को आप 14 अक्टूबर, 2024 से देख सकते हैं। अदा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला मोशन पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कानून की दुनिया में तहलका मचाने आ रही है रीता सान्याल।' सीरीज से अदा की पहली झलक भी सामने आ गई है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।