अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' का आएगा सीक्वल, निर्देशक सुदीप्तो सेन ने लगाई मुहर
अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और यह पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इसके निर्देशन की कमान सुदीप्तो सेन ने संभाली है। 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'द केरल स्टोरी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 242.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब निर्देशक सुदीप्तो ने 'द केरल स्टोरी' के सीक्वल पर मुहर लगा दी है।
लिखी जा रही कहानी
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुदीप्तो ने कहा, "फिल्म 'द केरल स्टोरी' का सीक्वल बन रहा है। फिल्म की कहानी लिखी जा रही है।" इसके साथ उन्होंने बताया कि 'द केरल स्टोरी 2' की कहानी हेमा कमेटी पर आधारित नहीं होगी। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह जानकारी कहां से सामने आई, लेकिन यह सच नहीं है। रिपोर्ट देखने के बाद मैं और विपुल शाह (फिल्म के निर्माता) हंस पड़े थे।"
आखिर क्या है हेमा कमेटी रिपोर्ट?
जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले शोषण और उत्पीड़न का खुलासा किया गया है, जिसमें कास्टिंग काउच और पुरुष प्रधान मानसिकता जैसी समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है।
ZEE5 पर देखें 'द केरल स्टोरी'
'द केरल स्टोरी' में अदा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म की कहानी केरल की लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर आतंकी संगठन में शामिल कराने पर आधारित थी। इसी वजह से फिल्म को लेकर विरोध हुआ और इस पर प्रतिबंध लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा, लेकिन कोर्ट में फिल्म के हक में फैसला सुनाया। 'द केरल स्टोरी' को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।