Page Loader
#MeToo पर बोलीं अरुणा ईरानी, कहा- सिर्फ मर्द या औरत नहीं बल्कि दोनों होते हैं जिम्मेदार

#MeToo पर बोलीं अरुणा ईरानी, कहा- सिर्फ मर्द या औरत नहीं बल्कि दोनों होते हैं जिम्मेदार

Jan 16, 2019
12:03 pm

क्या है खबर?

#MeToo के तहत कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। बॉलीवुड में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने सबसे पहले इस पर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे। अब इसी कड़ी में हिंदी सिनेमा की सीनियर अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने भी अपनी राय रखी है। अरुणा का कहना है कि इसके लिए केवल मर्द या औरत नहीं बल्कि दोनोें ही जिम्मेदार होते हैं।

यौन शोषण

'जो भी होता है, वह दोतरफा होता है'

नवभारत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, अरुणा ईरानी का कहना है कि, "जो भी होता है, वह दोतरफा होता है। दोनों ही पार्टी अपना फायदा देख कर एक-दूसरे को एक्सप्लॉइट करती है।" उन्होंने कहा, "आप जो भी करते हो पूरे होश-ओ-हवास में करते हो। ऐसे में मुझे लगता है कि इसके लिए कोई एक नहीं बल्कि दोनों ही जिम्मेदार होते हैं। मेरे ख्याल से दोनों ही एक-दूसरे का शोषण करते हैं।"

जानकारी

'दिल तो हैप्पी है जी' में नज़र आएंगी अरुणा

अरुणा फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी काफी लोकप्रिय हैं। वह जल्द ही शो 'दिल तो हैप्पी है जी' में नजर आने वाली हैं। शो में वह दादी के किरदार में हैं। इसके लिए उन्होंने पंजाबी भी सीखी है।

संजू

राजकुमार हिरानी पर लगा यौन शोषण का आरोप

#MeToo कैंपेन के तहत ताजा आरोप निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी पर लगा है। राजकुमार पर 'संजू' में उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर रही महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के छह महीने के दौरान उनका यौन शोषण हुआ था। जब महिला ने विरोध किया तो हिरानी ने उन्हें फिल्म से निकालने की धमकी दी थी। महिला ने फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा से भी ईमेल के जरिए इसकी शिकायत की थी।