तृप्ति डिमरी के हाथ लगी बड़ी फिल्म, 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ आएंगी नजर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
नए साल पर रणबीर कपूर की अगली फिल्म का ऐलान हुआ है। इसे 'एनिमल' नाम दिया गया है और इसका निर्देशन 'कबीर सिंह' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा करेंगे।
फिल्म का ऐलान करते हुए इसका एक टीजर भी जारी किया है। हालांकि, इसमें कोई कलाकार नहीं दिख रहा। सिर्फ रणबीर की आवाज सुनाई दे रही है।
अब खबर है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस की तलाश भी पूरी हो गई है। इसके लिए तृप्ति डिमरी का नाम फाइनल हुआ है।
ऑडिशन
सारा अली खान ने भी दिया था ऑडिशन
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में दो अदाकाराओं को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा। इनमें से परिणीति चोपड़ा को पहले ही फाइनल किया जा चुका है।
दूसरी अदाकारा के लिए इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियों के ऑडिशन्स लिए गए। इसके लिए सारा अली खान ने भी ऑडिशन दिया था। हालांकि, मेकर्स को सारा से ज्यादा तृप्ति का ऑडिशन पसंद आया, जो अब लगभग फाइनल भी हो चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए फिल्म का टीजर
Saal ki shuruwat, seeti marke honi chahiye! Presenting #Animal, starring #RanbirKapoor. Let the fun begin!https://t.co/LEeXwrdt8Q@AnilKapoor @ParineetiChopra @thedeol @imvangasandeep @VangaPranay #BhushanKumar #KrishanKumar @MuradKhetani @Cine1Studios @VangaPictures #TSeries
— T-Series (@TSeries) December 31, 2020
स्टार कास्ट
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर और परिणीति चोपड़ा के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इनके नाम का ऐलान टीजर में भी कर दिया गया है।
अब सूत्रों का कहना है कि मेकर्स को लगता है कि फिल्म में तृप्ति की मौजूदगी काफी फ्रेश कास्टिंग रहेगी।
'एनिमल' को भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं।
करियर
इन फिल्मों में दिख चुकी हैं तृप्ति
गौरतलब है कि तृप्ति ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से की थी। इस फिल्म में उन्होंने श्रेयस तलपड़े की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था।
फिर वह 2018 में 'लैला मजनूं' में दिखी थीं। हालांकि, यहां वह दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाई।
इसके बाद वह 2020 में फिल्म 'बुलबुल' में लीड रोल में दिखी थीं। जहां उन्होंने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रणबीर कपूर
रणबीर की आगामी फिल्मों पर बात करें तो पिछले काफी समय से वह अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
इसके बाद वह करण मल्होत्रा की 'शमशेरा' में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
इसके अलावा उन्हें लव रंजन के निर्देशन में बन रही अनटाइल्टड फिल्म में भी देखा जाएगा। इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी।