बिहार की परीक्षा में टॉप करने पर अभिनेत्री सनी लियोनी ने दी प्रतिक्रिया, कहा ये
बिहार में पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए एक परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन यह उस वक्त चर्चा में आई जब इसकी ड्राफ्ट मेरिट लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल करने वाले उम्मीदवार का नाम 'सनी लियोनी' था। सनी लियोनी जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, ऐसे में इसको देखकर हर कोई चौंक रहा है। अब सनी ने खुद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सनी ने दी प्रतिक्रिया
मेरिट लिस्ट में सनी के नाम पर 98.50 अंक चढाकर उन्हें टॉपर बताया गया है। साथ ही एकेडमिक परफार्मेंस के आधार पर उन्हें 73.50 अंक मिले हुए हैं। साथ ही 25 नंबर उन्हें प्रोफेशनल एक्सपीरिएंस के मिले हैं। सनी ने इस पर मजे लेते हुए ट्वीट किया है कि 'मुझे जानकर खुशी हुई कि मेरी जैसी दूसरी ने इतने अच्छे नंबर हासिल किए हैं।' सनी के इस ट्वीट पर उनके फैन्स भी जबरदस्त और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सनी ने किया ट्वीट
PHED ने कहा ये
इस पर PHED अधिकारियों का कहना है कि उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदनों के प्रारंभिक आकलन के आधार पर यह मेरिट सूची प्रणाली जारी की गई थी। इसमें दर्ज प्रमाणपत्रों के आधार पर अंकों का आकलन कर ऑनलाइन सिस्टम द्वारा ही स्कोर तैयार होता है। वहीं, दस्तावेज और साक्षात्कार प्रस्तुत करने के बाद ही अंतिम सूची तैयार की जाएगी। PHED का कहना है कि हमारे विभाग ने न तो नाम में कोई गड़बड़ी की है न ही इसे बदला है।
तीसरे टॉपर का नाम पढ़ना मुश्किल
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी मेरिट लिस्ट में तीसरे नंबर की टॉपर का तो नाम भी नहीं पढ़ा जा सकता है। तीसरे टॉपर का नाम 'bvcxzbnnb' है तथा उसके पिता का नाम 'mggvghhnnnn' है। लिस्ट के मुताबिक 'bvcxzbnnb' ने 92.89 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
फर्जी डाटा इंट्री करने वालों पर हो सकती है कार्रवाई
बता दें कि PHED ने इस लिस्ट पर दावा और आपत्ति के लिए 24 फरवरी तक का समय दिया है। दावा आपत्ति आने के बाद लिस्ट को एक बार फिर से जारी किया जायेगा और अंतिम सूची में दर्ज कैंडिडेट को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए बुलाकर उन्हें अंतिम तौर पर सेलेक्ट किया जायेगा। वहीं, विभाग फर्जी डाटा इंट्री करने वालों पर कार्रवाई करने पर भी विचार कर सकता है।
इस खबर को शेयर करें