वेब सीरीज 'हे प्रभु' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी टीवी अभिनेत्री सोन्या अयोध्या
धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की 2' से लोकप्रिय हुईं सोन्या अयोध्या अब वेब सीरीज 'हे प्रभु' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। इस सीरीज से सोन्या जल्द ही डिजिटल की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने इस वेब सीरीज पर बातचीत की और इसमें काम करने को लेकर खुशी जाहिर की। सोन्या ने यह भी बताया कि उन्होंने इस सीरीज को अपने डिजिटल डेब्यू के लिए क्यों चुना। उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
अपने किरदार के बारे में क्या बोलीं सोन्या?
स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में सोन्या ने कहा, "मैं 'हे प्रभु 2' और डिजिटल जगत में कदम रखने को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित हूं। मैं इसमें पिया का किरदार निभा रही हूं, जिसकी उम्र 18 साल है, जो बहुत प्यारी, सीधी-सादी और सकारात्मक है।" सोन्या ने कहा, "मुझे पहली बार ऐसी भूमिका निभाने का मौका मिला है, जिससे मैं एक खास जुड़ाव महसूस कर रही हूं। मुझे पर्दे पर पिया का किरदार साकार कर बड़ा मजा आया।"
सोन्या ने वेब सीरीज के लिए इसलिए दी रजामंदी
जब सोन्या से पूछा गया कि उन्होंने इस सीरीज को अपने डिजिटल डेब्यू के लिए क्यों चुना तो उन्होंने कहा, "मैं ऐसा कोई रोल करने के लिए तरस रही थी, जिसमें मुझे कुछ अलग और दिलचस्प करने का मौका मिले।" सोन्या ने कहा, "जब मुझे पता चला कि अभिषेक डोगरा इस सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं तो मैंने फौरन इसके लिए हां कर दी। पर्दे पर अलग-अलग तरह का किरदार निभाना शानदार और चुनौतीपूर्ण होता है।"
26 मार्च को रिलीज होगा सीरीज का दूसरा सीजन
कुछ ही दिन पहले 'हे प्रभु 2' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो काफी मजेदार है। इस सीरीज का पहला सीजन काफी कामयाब हो गया था। यह हल्के-फुल्के अंदाज वाली सीरीज 26 मार्च को MX ओरिजिनल पर दर्शकों को फ्री में देखने को मिलेगी। इस रोमांटिक कॉमेडी सीरीज में रजत बरमेचा, तरुण प्रभु के किरदार में वापसी कर रहे हैं। सोन्या के अलावा इसमें पारुल गुलाटी, अचिंत कौर और जसमीत सिंह भाटिया भी अहम भूमिका में होंगे।
जानिए कौन हैं सोन्या अयोध्या
असल में सोन्या का नाम सृष्टि गुप्ता है। वह 'कसौटी जिंदगी के 2' में तन्वी बजाज की भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। वह धारावाहिक 'नजर' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। 2019 में वह अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता हर्ष सिमोर के साथ जयपुर में शादी के बंधन में बंधी थीं, जिनकी मुंबई में एक रियल स्टेट कंपनी है। सोन्या ने 2013 मेें 'मिस इंडिया न्यूजीलैंड' का खिताब भी अपने नाम किया था।