
इस बीमारी का शिकार हुईं सोनम कपूर, अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने से जुड़ी हर जानकारी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में सोनम ने एक पोस्ट शेयर किया जिसके माध्यम से वह लोगों को एक बीमारी के बारे में जागरुक करती नजर आईं।
साथ ही सोनम ने खुलासा किया कि वह इस समय इसी समस्या से पीड़ित हैं। सोनम ने पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को इस समस्या का हल भी बताया।
खुलासा
सोनम के शरीर में हो गई आयोडीन की कमी
सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि इस समय उनके शरीर में आयोडीन की कमी हो गई है।
सोनम ने अपने पोस्ट के जरिए फैन्स को सलाह देते हुए लिखा, 'सभी शाकाहारियों के लिए एक खास नोट! प्लीज इस बात पर अवश्य ध्यान दें कि आप जो नमक का इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें आयोडीन जरूर हो। मुझे अभी पता चला है कि मेरे शरीर में आयोडीन की कमी हो गई है। टेबल साल्ट, आयोडीन पाने का बेहतर तरीका है।'
सुर्खियां
अनुच्छेद 370 पर दिए गए बयान की वजह से सुर्खियों में थीं सोनम
वहीं, इसके पहले सोनम अनुच्छेद 370 पर दिए गए अपने बयान की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहीं थीं।
दरअसल, सोनम ने एक इंटरव्यू में कहा था, "ये देखकर बहुत दुख होता है कि स्थिति अभी कहां आ गई है। मैं बहुत देशभक्त हूं। इसलिए मुझे लगता है कि फिलहाल इस पर चुप रहना बेहतर है। मुझे उम्मीद है कि इस पर काम करने का कोई शांतिपूर्ण तरीका होगा।"
सोशल मीडिया
अपने बयान के कारण ट्रोल हुईं थीं सोनम
सोनम ने यह भी कहा था कि कश्मीर एक खूबसूरत जगह है, जो उन्हें लगता है कि बहुत अधिक दबाव में है। ये दुख की बात है कि अब यहां बहुत विभाजनकारी राजनीति है।
इस पर लोगों ने सोनम ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था।
लगातार ट्रोल होने के बाद आखिरकार सोनम ने ट्रोलर्स को जवाब दिया था। उन्होंने इस मामले पर एक ट्वीट कर अपनी बात रखी थी।
ट्विटर पोस्ट
सोनम कपूर का ट्रोलर्स को जवाब
Guys please calm down.. and get a life. Twisting, misinterpreting and understanding what you want from what someone has to say isn’t a reflection on the person who says it but on you. So self reflect and see who you are and hopefully get a job.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) August 19, 2019
फिल्म
20 सितंबर को रिलीज़ होगी सोनम की 'द जोया फैक्टर'
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'जोया फैक्टर' में लीड रोल निभाती दिखाई देने वाली हैं।
इसकी कहानी साल 2008 में आए अनुजा चौहान के इसी नाम के नॉवेल पर बेस्ड है।
इसमें सोनम एक ऐसी लड़की के किरदार में होंगी जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी चार्म बन जाती है। इसमें सोनम के साथ दिलकेर सलमान भी नजर आएंगे।
यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है।