Page Loader
श्रुति सेठ को इमरजेंसी में करवानी पड़ी सर्जरी, बोलीं- 2020 ने दिया आखिरी झटका

श्रुति सेठ को इमरजेंसी में करवानी पड़ी सर्जरी, बोलीं- 2020 ने दिया आखिरी झटका

Dec 30, 2020
05:35 pm

क्या है खबर?

छोटे और बड़े पर्दे की मशहूर अदाकारा श्रुति सेठ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने चाहने वालों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने अस्पताल के बेड पर लेटे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल, हाल ही में उन्हें अचानक स्वास्थ्य परेशानी के चलते इमरजेंसी में अपनी सर्जरी करवानी पड़ी है। इसी के बाद की उन्होंने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

श्रुति

2020 ने दिए कई झटके- श्रुति

श्रुति ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें क्या समस्या हुई थी। उन्होंने लिखा, '2020 ने मुझे और मेरे परिवार को कई झटके दिए, आखिरी झटका मेरी इमरजेंसी सर्जरी है। मेरे क्रिसमस और नए साल के ट्रैवल प्लान रद्द हो गए। मैं शुक्रगुजार हूं कि एक संकट टल गया। मुझे लगता है मैंने पहले वो सबक नहीं सीखा, जो मुझे सीखना चाहिए था। लेकिन अब मैंने जो सीखा वो शेयर कर रही हूं।'

सबक

श्रुति ने सीखे ये सबक

श्रुति ने आगे लिखा, 'अपने स्वास्थ्य को कभी हल्के में ना लें। अस्पताल एहसास कराता है कि खूबसूरती, अभिमान, अनुभव और व्यक्तित्व के नीचे हम सिर्फ जीव विज्ञान हैं। खाना दिमाग के लिए ड्रग्स है। शरीर ग्लूकोज ड्रिप से भी जिंदा रह सकता है। मुझे खाना बहुत पसंद है और मैं इसे मिस कर रही हूं।' उन्होंने लिखा, 'दुआएं हासिल करें। ऐसे लोगों के पास रहें जो आपसे प्यार करते हैं और वास्तव में आपकी परवाह करते हैं।'

शुक्रिया

श्रुति ने अदा किया फैंस का शुक्रिया

'शरारत' की अभिनेत्री ने लिखा, 'मैं खुश हूं कि सबकुछ अच्छे से हो गया। ये आखिरी था जो 2020 ने मेरे लिए रखा हुआ था। मेरे पास अब इस साल को याद करने के कुछ निशान है। ये मुझे हमेशा शुक्रिया कहने की याद दिलाएंगे।' श्रुति ने लिखा, 'आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं भले ही मैं आपमें से कई लगों को व्यक्तिगत तौर नहीं जानती, लेकिन मैं आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी हूं।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए श्रुति सेठ का पोस्ट

जानकारी

वेब सीरीज में एक्टिव हैं श्रुति

श्रुति के करियर की बात करें तो पिछली बार वह एकता कपूर की वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में दिखी थीं। इसमें बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। इसके अलावा श्रुति को वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' में भी देखा गया था।