
'दिलबर' से लेकर 'लंबरगिनी' तक, देखें सान्या मल्होत्रा के पांच बेहतरीन डांस वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अपने अभिनय के साथ-साथ अपने डांस से भी दर्शकों को दीवाना बना चुकी हैं।
ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि सान्या, डांसिंग रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के ऑडीशन के लिए गईं थीं। सान्या वहां टॉप 100 में जगह बनाने में सफल हो गई थीं।
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं सान्या के पांच बेहतरीन डांस वीडियो जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।
जानकारी
'दंगल' से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
सुपरहिट फिल्म 'दंगल' में बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सान्या ने पिछले साल दो हिट फिल्में 'बधाई हो' और 'पटाखा' दी थीं। इन फिल्मों में सान्या के अभिनय को काफी सराहा गया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'खाकी' के गाने 'दिल डूबा' पर परफॉर्म करतीं सान्या
इंस्टाग्राम पोस्ट
लोकप्रिय पंजाबी गाने 'लंबरगिनी' पर डांस करतीं सान्या
जानकारी
मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत
सान्या ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी, उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में कई विज्ञापनों में भी काम किया। सान्या कम समय में ही बॉलीवुड में अच्छी पहचान बनाने में कामयाब हो गईं हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
दिलबर गाने पर डांस करतीं सान्या
इंस्टाग्राम पोस्ट
नेहा भसिन के गाने पर डांस करतीं सान्या
इंस्टाग्राम पोस्ट
हॉलीवुड गाने पर शानदार डांस करतीं सान्या
फिल्म
पिछले महीने रिलीज हुई थी सान्या की 'फोटोग्राफ'
बता दें कि सान्या की आखिरी रिलीज़ फिल्म 'फोटोग्राफ' थी। फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई थी।
इसमें सान्या के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी लीड रोल में थे। फिल्म में सान्या एक चुप रहने वाली, दब्बू और पढ़ाकू लड़की की भूमिका में नजर आईं थीं।
फिल्म को डायरेक्टर रितेश बत्रा ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म में सान्या, नवाजुद्दीन के अलावा आकाश सिन्हा, गीतांजलि कुलकर्णी, विजय राज़ और फारुख ज़फर भी नजर आए थे।