अदिति गुप्ता के बाद ये अभिनेत्री हुईं कोरोना पॉजीटिव, इस कारण कर रही हैं गिल्टी फील
क्या है खबर?
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर ढा रहा है। भारत में अब तक संक्रमितों की संख्या छह लाख के ऊपर जा पहुंची है। इस महामारी की चपेट में आने वालों में सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं।
अब खबर आई है कि तमिल और तेलुगु टीवी सीरियल्स की मशहूर अदाकारा नव्या स्वामी भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी नव्या ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो के जरिए दी है।
कोरोना पॉजीटिव
नव्या ने खुद दी कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी
नव्या अपने इस वीडियो में कह रही हैं, "हैल्लो, उम्मीद है कि आप लोग ठीक हैं। मैं आपको एक जरूरी बात बताना चाहती हूं। हां, मैं कोरोना पॉजीटिव हूं। जब मुझे इसके लक्षण दिखे तो मैंने तुरंत इस बारे में डॉक्टर से सलाह ली और खुद को आइसोलेट कर लिया।"
उन्होंने बताया, "मैं अच्छी दवाईयां ले रही हूं और इम्यूनिटी बढ़ाने वाली जरूरी डाइट भी अच्छे से ले रही हूं।"
अनुरोध
नव्या ने किया दोस्तों से कोरोना टेस्ट करवाने का अनुरोध
नव्या ने वीडियो में कहा, "मैं जिन लोगों से बीते कुछ दिनों में मैं मिली हूं। उनसे अनुरोध करती हूं वह खुद को आइसोलेट कर लें और लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं।"
उन्होंने कहा, "इससे संक्रमित होने वाले लोगों को डरने या शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। मुझे मालूम है कि लोग फालतू बातें करते हैं। आप उन पर ध्यान न दें और खुद को नकारात्मकता से दूर रखें। अफवाहों पर ध्यान देने से भी बचें।"
गिल्ट
गिल्टी महसूस कर रही हैं नव्या स्वामी
TOI से बातचीत में नव्या ने बताया, "जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने सबसे पहले अपनी शूटिंग रोक दी। मैं बहुत रोई और पूरी रात रोते हुए बिता दी।"
उन्होंने कहा, "मुझे गिल्टी फील हो रहा है कि मैंने अपने को-स्टार, निर्माता-निर्देशक औ क्रू की जान खतरे में डाल दी। एक एपिसोड के लिए मैंने अपने को-स्टार के साथ डांस भी किया था।"
नव्या ने बताया कि उनकी टीम इसके बावजूद उन्हें सपोर्ट कर रही है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए नव्या स्वामी का वीडियो
अन्य हस्ती
अभिनेत्री अदिति गुप्ता भी मिली कोरोना पॉजीटिव
गौरतलब है कि नव्या के अलावा हिन्दी टीवी सीरियल की मशहूर अभिनेत्री अदिति गुप्ता भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। उन्होंने भी इस महामारी के लक्षण दिखते ही खुद को अपने घर में ही क्वारंटीन कर लिया है।
अदिति का कहना है कि अब वह पिछले 7-8 दिनों से अपने घर के ही एक कमरे में बंद हैं। उन्होंने भी कहा कि इस समय सिर्फ आपको सकारात्मक रहने की जरूरत है तभी आप इसका सामना कर पाएंगे।
कोरोना से जंग
ये सितारे भी हो चुके हैं कोरोना पॉजीटिव
बता दें कि अदिति और नव्या से पहले भी कई मशहूर हस्तियां कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं।
इंडस्ट्री में इसकी शुरुआत सिंगर कनिका कपूर से हुई थी। उनके बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी, उनकी दोनों बेटियां शजा, जोया मोरानी, अभिनेत्री मोहिना सिंह, किरण कुमार और अभिनेता पूरब कोहली भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
वहीं, दूसरी ओर ये सभी सितारे कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने परिवार के पास लौट गए हैं।