अभिनेत्री माही गिल दूसरी बार कर चुकी हैं शादी, जानिए किसे बनाया हमसफर
बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार माही गिल दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी शादी की भनक किसी को नहीं लगने दी। माही पिछले काफी समय से पर्दे से दूर हैं और अब उन्होंने अपने प्रशंसकों को सरप्राइज दे दिया है। खुद माही ने अपनी शादी की खबर पर मोहर लगा दी है। वह अपने पति के साथ अब गोवा में रह रही हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
माही ने कुबूली घर बसाने की बात
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, माही ने अभिनेता और बिजनेसमैन रवि केसर से शादी रचाई है। दोनों ने 2019 में आई वेब सीरीज 'फिक्सर' में साथ काम किया था। माही अपने पति और बेटी वेरोनिका के साथ गोवा शिफ्ट हो गई हैं। रवि और माही पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में थे। जब इस खबर का सच जानने के लिए अभिनेत्री से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी यह बात कुबूली। माही ने कहा, "हां मैं उनसे शादी कर चुकी हूं।"
कौन हैं रवि केसर?
रवि ने अमित धवन की शॉर्ट फिल्म 'मवाद' में काम किया था। इसमें उन्होंने भीम सिंह नाम के एक युवक की भूमिका निभाई थी। वह निर्देशक सोहम शाह की वेब सीरीज 'फिक्सर' से चर्चा में आए थे, लेकिन इसमें भी उनकी भूमिका बड़ी नहीं थी।
बीते दिनों माही ने कहा था- शादी करने की जरूरत क्या है?
माही ने बीते दिनों अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे शादी करने की आवश्यकता क्यों है? मैं इसी तरह खुश हूं। मुझे लगता है कि कोई भी खुशी से अविवाहित रह सकता है। बिना शादी के भी परिवार और बच्चे हो सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें बच्चों और परिवार के लिए शादी की जरूरत है।" उन्होंने कहा था, "शादी एक खूबसूरत चीज है, लेकिन इसे करना है या नहीं, यह एक व्यक्तिगत पसंद है।"
2019 में बेटी के बारे में किया था खुलासा
माही अपनी निजी जिंदगी को लेकर 'छुपी रुस्तम' रही हैं। जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था तो न तो किसी को यह बताया था कि वह तलाकशुदा हैं और न ही ये कि उनकी एक बेटी भी है। 2019 में उन्होंने यह खुलासा कर सबके होश उड़ा दिए थे कि उनकी ढाई साल की एक बेटी है, जिसका नाम वरोनिका है। इस पर उन्होंने कहा था, "मेरी जिंदगी में ऐसी बहुत सी चीजें हुईं, जो कभी सामने नहीं आईं।"
टूट गई थी पहली शादी
माही ने अपनी पहली शादी टूटने पर कहा था, "मैं बहुत जवान थी और नामसमझ भी थी। इस वजह से मेरी शादी नहीं चली, लेकिन अब मैं समझदार हूं और मेरे पूर्व पति के साथ अच्छा रिश्ता है। मैं दोबारा शादी करना और बच्चे चाहूंगी।"
माही ने बॉलीवुड में बनाई अपनी एक अलग पहचान
माही उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने कमर्शियल और मसाला फिल्मों से इतर ऑफबीट सिनेमा चुना और अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने चुनिंदा फिल्में कीं, लेकिन हर फिल्म में ऐसा किरदार निभाया, जो लोगों के दिलों में छाप छोड़ गया। माही ने 'देव डी', 'गुलाल', तिग्मांशु धूलिया की 'साहब बीवी गैंगस्टर' और 'पोशम पा' जैसी फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभय देओल अभिनीत 'देव डी' के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स पुरस्कार से नवाजा गया था।