अब कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं अभिनेत्री कृति सेनन- रिपोर्ट
पूरा देश इस समय कोरोना वायरस के कहर से परेशान है। केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि फिल्मी सितारे भी इससे बच नहीं पा रहे हैं। जबसे दोबारा फिल्मों की शूटिंग शुरू की गई है, तभी से फिल्मी हस्तियां तेजी से इस महामारी की चपेट में आ रही हैं। अब खबर आई है कि बॉलीवुड अदाकारा कृति सेनन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हालांकि, फिलहाल उन्होंने आधिकारिक तौर पर खुद इन खबरों की पुष्टि नहीं की है।
चंडीगढ़ में कृति ने पूरा किया फिल्म का शेड्यूल
रिपोर्ट्स के अनुसार, कृति पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ में राजकुमार राव के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही थी। हाल ही में वह अपना शेड्यूल पूरा कर मुंबई लौटी हैं। कहा जा रहा है कि कृति जब मुंबई पहुंची तो उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गईं। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, कृति के कुछ करीबी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि वह इस महामारी से संक्रमित हैं।
'जुग जुग जियो' की टीम भी मिली थी कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही खबर आई थी कि वरुण धवन, नीतू कपूर और डायरेक्टर राज मेहता भी अपनी आागमी फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके बाद कल खबर आई थी इसी फिल्म में नजर आने वाले अन्य कलाकार मनीष पॉल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग भी चंडीगढ़ में ही चल रही थी।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कृति सेनन
कृति सेनन की आगामी फिल्मों पर चर्चा करें तो काफी समय से वह लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मिमी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उन्हें एक सेरोगेट मदर के किरदार में देखा जा सकता है। इसके अलावा वह अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' में भी नजर आएंगी। वहीं दूसरी ओर खबर है कि कृति को प्रभास की मेगाबजट फिल्म 'आदिपुरुष' में माता सीता का किरदार निभाते हुए भी देखा जा सकता है।
हर दिन बढ़ता जा रहे हैं कोरोना का कहर
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कुल 26,567 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 97,03,770 हो चुकी है। जबकि 1,40,958 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।